KSOU की रद्द मान्यता फिर से बहाल

Edited By Sonia Goswami,Updated: 10 Aug, 2018 04:07 PM

karnataka state open university gets ugc permission to run courses

कर्नाटक राज्य ओवन विश्वविद्यालय (केएसओयू) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से अकादमिक वर्ष से पांच साल की अवधि के लिए पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति दी गई है ।

मैसूरः  कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय (केएसओयू) की रद्द मान्यता फिर से बहाल कर दी गई है।  केएसओयू  को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से अकादमिक वर्ष से पांच साल की अवधि के लिए पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति दी गई है । यूजीसी के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो, केएसओयू द्वारा जारी एक आधिकारिक नोट में 2018-2019 से 2022-23 तक पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति दी गई है। केएसओयू अधिकारियों ने इस सप्ताह के शुरू में यूजीसी अधिकारियों के साथ कई विचार-विमर्श किए जिसके बाद ये संभव हुआ। केएसओयू के कुलपति डी शिवलिंग्याह ने इसे विश्वविद्यालय का पुनर्जन्म बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने 32 पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति के लिए आवेदन किया था लेकिन मंजूरी सिर्फ 17 के लिए ही प्राप्त हुई।

PunjabKesari

स्मरण रहे कि केन्द्रीय मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी थी कि, केएसओयू और विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए केंद्र सरकार ने केएसओयू की मान्यता बहाल करने का निर्णय लिया है। एमएचआरडी ने केएसओयू संबंधित सभी फाइलों को अनुमोदित किया है। इसके लिए वे प्रकाश जावड़ेकर को धन्यवाद देते हैं।  

 PunjabKesari
 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!