Edited By Riya bawa,Updated: 25 Feb, 2020 03:56 PM
देश की प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर ...
नई दिल्ली: देश की प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर दिव्यांगों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। माक्रोसॉफ्ट ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर दिव्यांगों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया है, इससे बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र में रोजगार पा सकें।
इस बात की जानकारी एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने दी है। इस फैसले के तहत पहले साल में 500 से अधिक दिव्यांगों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह आदर्श साझेदारी है. नौकरी पर रखे जाने योग्य किसी भी तरह की विशेष क्षमता रखने वाले व्यक्ति की पहचान करने की दिशा में प्रशिक्षण क्षेत्र में यह एक नयी शुरुआत है, दिव्यांगों के साथ हमारा अनुभव अच्छा रहा है ।'' माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक बिक्री, विपणन और परिचालन अध्यक्ष जीन फिलिप कॉरटोइस ने कहा किदेश में 2.6 करोड़ से अधिक दिव्यांग लोग हैं।