Edited By Riya bawa,Updated: 09 May, 2020 01:43 PM
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग सेंटर्स बंद हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स अब प्रतियोगी परीक्षाओं और नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर ...
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग सेंटर्स बंद हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स अब प्रतियोगी परीक्षाओं और नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी गई है। ऐसे ही छात्रों के लिये टिप्स लेकर आए है। अगर आप नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो परीक्षा क्रैक करने में ये टिप्स काम आ सकते हैं।
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होने वाली है इससे पहले यह परीक्षा 3 मई को आयोजित होने वाली थी। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी। अगर आप, NEET की ऑनलाइन तैयारी कर रहे हैं तो ये टिप्स काम आ सकते हैं-
1. अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं तो इस बात को लेकर सतर्क रहें कि आप ऑनलाइन सिर्फ पढ़ाई ही करें। सोशल मीडिया से दूर रहें, कॉल या
मैसेज से भी दूरी बनाएं।
2. ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए सिर्फ प्रामाणिक अध्ययन सामग्री और पुस्तकों से ही मदद लें, इसके लिये विभिन्न प्रामाणिक साइटों की तलाश करें.-जैसे कि
BYJU, मेरिटनेशन एक्स्ट्रामार्क्स और कई अन्य सरकारी आधिकारिक वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं।
3. NEET की तैयारी में मॉक टेस्ट का अहम योगदान होता है इसलिये ऑनलाइन मौजूद मॉक टेस्ट (mock test) जरूर दें।
4. ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए भी आप जरूरी प्वाइंट्स को नोट करना ना भूलें। अपनी नोटबुक में जरूरी प्वाइंट्स लिखें, इससे आपको याद भी रहेगा और
बाद में रिवीजन करने के दौरान इससे मदद भी मिलेगी।
5. पढ़ाई के लिए बनाए टाइम टेबल-
किसी भी टफ एग्जाम की तैयारी के लिए योजना बनाकर पढ़ना जरूरी है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप नीट की तैयारी के लिए टाइम टेबल बना ले। टाइम टेबल में किसी भी सब्जेक्ट के लिए 3 घंटे से ज्यादा का समय नही रखे। क्योंकि आपको कम समय में ज्यादा पढ़ना है इसलिए टाइम टेबल बनाकर पढ़े और किस दिन क्या पढ़ना है ये भी पहले से ही डिसाइड कर ले।
6. स्टडी मटीरियल
बेकार किताबों व स्टडी मटीरियल में समय बर्बाद न करें । हमेशा एक्सपर्ट की सलाह से ही स्टडी मटीरियल का चुनाव करें। खासतौर पर एनसीआरटी की किताबों की सहायता लें व एक्सपर्ट द्वारा बनाए गए नोट्स के द्वारा पढ़ाई करें ।