Edited By pooja,Updated: 28 Dec, 2018 02:34 PM
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) अब नए साल पर नया लोगो जारी होगा। एसएससी के नोटिस के मुताबिक 1 जनवरी को पुराना लोगो हटा दिया जाएगा
नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) अब नए साल पर नया लोगो जारी होगा। एसएससी के नोटिस के मुताबिक 1 जनवरी को पुराना लोगो हटा दिया जाएगा, और उसकी जगह नए लोगो का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि नए लोगो की कुछ तस्वीरें सामने आई हं जिसमें नया लोगो लाल और गोल्डन कलर का है। इस पर अंग्रेजी में Staff Selection Commission और हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग लिखा है।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) हर साल केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करता है। SSC 2019 में कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाला है। इसमें कॉन्सटेबल जीडी (SSC GD Constable), फेज 6, ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर की भर्ती परीक्षा शामिल हैं।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राधयापक परीक्षा 13 जनवरी 2019 को होगी। फेज-6 (SSC Phase VI) की परीक्षाएं 16 जनवरी से 18 जनवरी तक होगी, जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी की परीक्षा 5 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।