ब्रिजर्टन से हीरामंडी तक, ये हैं 2024 में स्क्रीन और दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले 5 इंटरनेशनल शोज

Updated: 06 Dec, 2024 05:42 PM

5 international shows from bridgerton to hiramandi which ruled on screen

2024 में हॉलीवुड की सीरीज ब्रिजर्टन और इंडियन ड्रामा सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार ने दुनियाभर के दर्शकों को अपनी शानदार कहानियों और खूबसूरत विजुअल्स से दीवाना बना दिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 2024 में हॉलीवुड की सीरीज ब्रिजर्टन और इंडियन ड्रामा सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार ने दुनियाभर के दर्शकों को अपनी शानदार कहानियों और खूबसूरत विजुअल्स से दीवाना बना दिया। ब्रिजर्टन ने अपनी शानदार रीजेंसी ड्रामा से वही पुराना जादू जारी रखा, वहीं हीरामंडी: द डायमंड बाजार में भंसाली के भव्यता को पेश किया, जो भारतीय संस्कृति को यूनिवर्सल थीम्स के साथ जोड़े हुए था। क्रिटिक्स ने इन शोज़ के किरदारों की गहराई, समावेशिता, और सिनेमेटिक क्वालिटी की तारीफ की, जो दुनियाभर के दर्शकों से गहरे जुड़े। इन शोज़ ने इंटरनेशनल कंटेंट के लिए नए स्टैंडर्ड सेट किए, ट्रेडिशनल और नए को मिलाकर दर्शकों के दिलों और स्क्रीन पर राज किया।

हीरामंडी: द डायमंड बाजार
हीरामंडी: द डायमंड बाजार, संजय लीला भंसाली द्वारा बनाया गया, एक बेहतरीन शो है, जिसकी कहानी प्री-इंडिपेंडेंस इंडिया में सेट है। ये शो तवायफों की ज़िंदगियों के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें प्यार, धोखा और राजनीति की दिलचस्प कहानियाँ हैं। इस सीरीज़ में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा जैसे दमदार कलाकार हैं। इस शो के भव्य सेट्स, शानदार कपड़े, दिल छू लेने वाला म्यूजिक और भंसाली की खास स्टाइल उसे और भी खास बनाता हैं।

पंचायत
पंचायत एक दिल को छू लेने वाली सीरीज़ है, जो अभिषेक की कहानी दिखाती है। अभिषेक, जो एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट है, एक गांव की पंचायत ऑफिस में सेक्रेटरी बन जाता है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे शानदार कलाकारों के साथ, ये शो गांव की ज़िंदगी की सादगी और खूबसूरती को बड़े मज़ेदार और इमोशनल अंदाज़ में पेश करता है।

एमिली इन पेरिस
एमिली इन पेरिस एक ऐसी सीरीज़ है जिसमें एमिली, एक यंग और अम्बिशियस अमेरिकन मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की कहानी है। वो पेरिस जाती है और वहां अपनी करियर और लव लाइफ को संभालने की कोशिश करती है, साथ ही कल्चरल डिफरेंसेस और वर्क चैलेंजेज से भी जूझती है। ये शो पेरिस की खूबसूरती और वहां की जिंदगी की खासियतों को दिखाता है, जिसमें शानदार नज़ारे, स्टाइलिश फैशन और ग्लैमरस लाइफस्टाइल शामिल हैं।

ब्रिजर्टन
ब्रिजर्टन एक रोमांटिक ड्रामा है, जो रीजेंसी एरा में सेट है और शोंडा राइम्स द्वारा बनाया गया है। ये शो लव, स्कैंडल और लंदन की हाई सोसाइटी की अपेक्षाओं की कहानियों पर फोकस करता है। इसमें फोएबी डिनवोर, रेगे-जीन पेज, सिमोन ऐशले और जोनाथन बेली जैसे शानदार कलाकार हैं। इसकी खूबसूरत कॉस्ट्यूम्स, ग्रैंड सेट्स और रीजेंसी एरा को एक मॉडर्न और इनक्लूसिव अंदाज में पेश करने की वजह से ये सीरीज़ बहुत खास बन जाती है।

एंग्री यंग मेन
एंग्री यंग मेन 2024 की एक प्राइम वीडियो डॉक्यूसरीज है, जो 1970 के दशक में हिंदी सिनेमा को बदलने वाले मशहूर राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर की कहानी पर आधारित है। ये सीरीज दिखाती है कि कैसे दोनों ने एक आउटसाइडर के तौर पर शुरुआत की, कैसे वो सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचे, फिर अलग हो गए, और कैसे उनकी कहानियों ने भारतीय फिल्मों और समाज पर गहरी छाप छोड़ी।

 Source: Navodaya Times

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!