'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' में अंजलि के जीवन में आ रहा है नया मोड़, रोमांचक होंगे नए एपिसोड!

Updated: 15 Dec, 2024 04:37 PM

a new turn is coming in anjali s life in  advocate anjali awasthi

स्टार प्लस पर एक नया और दमदार शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी शुरू हुआ है। इसमें श्रितमा मित्रा मुख्य किरदार अंजलि अवस्थी का रोल निभा रही हैं, जो एक सख्त और निडर वकील है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टार प्लस पर एक नया और दमदार शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी शुरू हुआ है। इसमें श्रितमा मित्रा मुख्य किरदार अंजलि अवस्थी का रोल निभा रही हैं, जो एक सख्त और निडर वकील है। वहीं, अंकित रायज़ादा अमन सिंह राजपूत के किरदार में नजर आएंगे। ब्लूज़ प्रोडक्शन्स द्वारा बनाए गए इस शो में कोर्टरूम ड्रामा और रिश्तों की उलझनें दिलचस्प तरीके से पेश की जाएंगी, जो दर्शकों को बांधे रखेंगी।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी की कहानी अंजलि की है, जो एक समझदार और जिद्दी वकील है। वो करप्शन से लड़ने और अपने परिवार की खोई हुई इज्जत वापस लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अंजलि को अपने करियर और पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वो कभी हार नहीं मानती। उसका पहला केस एक करप्ट वकील के खिलाफ है, जहां उसकी समझदारी और जज़्बा साफ नजर आता है। ये शो दिखाता है कि कैसे अंजलि सच्चाई को सामने लाने और अपना हक वापस पाने के लिए बड़े-बड़े ताकतवर लोगों से टकराती है।

इस वक्त एडवोकेट अंजलि अवस्थी के ट्रैक में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिल रहा है। अंजलि और अमन के बीच बढ़ता रिश्ता और उनकी जटिल कानूनी व निजी परेशानियों से निपटने की कोशिशें कहानी को और रोचक बना रही हैं। दोनों के इर्द-गिर्द खतरों का साया भी मंडरा रहा है। शो में आए कुछ चौंकाने वाले ट्विस्ट ने फैंस को अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है। एक तरफ अंजलि, युवराज के काले राज खोल रही है और पद्मा को इंसाफ दिलाने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ एक नया और अनदेखा चैलेंज उनका इंतजार कर रहा है।

नया प्रोमो कहानी में एक अप्रत्याशित मोड़ लेकर आया है। इसमें दिखाया गया है कि अंजलि अपनी बहन गिन्नी की कहने पर सिंदूर लगाती है, ताकि गिन्नी का पति अभय वापस आ जाए और साथ ही अभय को अंजलि से दूर रखा जा सके। प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि अंजलि और अभय के रास्ते एक-दूसरे से मिलते हैं, जिससे अंजलि की शादी के बारे में एक बड़ा खुलासा होता है। प्रोमो में गिन्नी अंजलि को अभय के आने की जानकारी देती है, जिसके बाद अंजलि सिंदूर लगाने का कदम उठाती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अंजलि की कहानी कैसे आगे बढ़ती है।

अंजलि के जीवन में आए इस नए मोड़ से कहानी में और भी ज्यादा ड्रामा, सस्पेंस और चौंकाने वाली घटनाएँ देखने को मिलेंगी। अंजलि की ताकत और सूझ-बूझ का असली टेस्ट होगा। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शकों को और भी रोमांचक पल, इमोशनल टकराव और चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिलेंगे, जो उन्हें पूरी तरह से जोड़े रखेंगे।

16 दिसंबर को रात 8:30 बजे स्टार प्लस पर देखिए और रोमांच का मज़ा लीजिए! एडवोकेट अंजलि अवस्थी का प्रसारण रात 8:30 बजे होगा, जिसे ब्लूज़ प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है।

Source: Navodaya Times

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!