mahakumb

Review: आखिर खुल गया ‘Aakhri Sach’ का राज़! दिल दहला देगी एक परिवार में 11 मौतों की कहानी

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 22 Sep, 2023 01:23 PM

aakhri sach review

ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर वेबसीरीज है जिसमें तमन्ना एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहीं हैं उनके साथ ही इस सीरीज़ में अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, और दानिश इकबाल ने भी काफी अहम किरदार निभाया है।

वेबसीरीज: 'आखिरी सच'

निर्देशक: रॉबी ग्रेवाल (Robbie Grewal)

स्टारकास्ट:  तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), शिविन नारंग (Shivin Narang), राहुल बग्गा (Rahul Bagga), दानिश इकबाल (Danish Iqbal)

ओटीटी: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

रेटिंग : 3.5

 

मुंबई। तमन्ना भाटिया की वेबसीरीज 'आखिरी सच' का आखिरी एपिसोड भी रिलीज हो गया है जिसने सारी उलझी परतों को खोल दिया है और उस राज़ से पर्दा हटाया जिसके पीछे छुपा था एक परिवार के 11 लोगों की मौत का राज़। बता दें कि ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर वेबसीरीज है जिसमें तमन्ना एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहीं हैं उनके साथ ही इस सीरीज़ में अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, और दानिश इकबाल ने भी काफी अहम किरदार निभाया है। वहीँ इसका निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है और इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया है जिसका हर हफ्ते एक एपिसोड दिखाया जा रहा था और अब आखिरकार इंतज़ार खत्म हो गया है और आखिरी एपिसोड के बाद सच आ गया है सबके सामने। 

PunjabKesari

कहानी

इस एपिसोड की शुरुआत एक रोड ट्रिप से होती है जिसमें पूरा राजावत परिवार एक साथ नज़र आता है और इसी बीच अंशिका और अमन की शादी की बात चलती है, बीच बीच में रोमांटिक माहौल भी दिखाया जाता है और साथ ही में कुछ ऐसी चीज़ें होती हुई दिखाई जाती हैं जिससे इस पुरे परिवार की मौत की कहानी भी जुडी हुई है। दरअसल, भुवन अपने सारे परिवार से कुछ ऐसा करने को कहता है जिससे इस सारे राज़ से पर्दा उठ जाता है बड़े बच्चों के लिए फिक्रमंद होते हैं लेकिन भुवन के कहने पर पूरा परिवार वैसे ही करता है जैसे वो कहता है और इसी कारण उनकी मौत होती है। भुवन पुरे परिवार से क्या करवाता है ये जानने के लिए आपको देखना होगा 'आखिरी सच' का आखिरी एपिसोड। 

PunjabKesari

एक्टिंग

एक्टिंग की बात करें तो इस सीरीज़ के सारे ही किरदार शानदार हैं और सभी ने अपने अभिनय का अच्छा प्रदर्शन किया है। पुलिस ऑफिसर के किरदार में तमन्ना की परफॉर्मेंस लोगों को पसंद आई और वो इसमें अच्छी भी लग रही थी, भुवन के किरदार में अभिषेक बनर्जी ने बहुत अच्छा काम किया है। इस किरदार को देखकर जो महसूस होना चाहिए वो भावना अभिषेक ने दर्शकों के मन में भरी, जो काबि ए तारीफ है वहीं अमन के किरदार में शिविन नारंग काफी फिट बैठ रहे हैं। कुल मिलाकर कहें तो सबकी अदाकारी अच्छी है। 

PunjabKesari

रिव्यू

इस सीरीज़ के हर एपिसोड को हर हफ्ते रिलीज़ किया, जिससे लोगों में उत्सुकता और ज़्यादा बढ़ती जा रही थी। फाइनल एपिसोड का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था जो अब रिलीज़ हो चूका है, कहानी दिल्ली के बुराड़ी कांड से मिलती है जिसे देखते वक्त एक बार हर कोई सहम जरूर जाता है। सीरीज़ का बैकग्राउंड म्यूजिक इसमें सस्पेंस और रोमांच पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। कुल मिलाकर कहें तो अगर आपको मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिल पसंद है तो आप बिना कुछ सोचे इस सीरीज़ को देख सकते हैं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!