Updated: 26 Aug, 2024 04:57 PM
बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट ‘चैप्टर 2’ में फिल्म इंडस्ट्री में अपने भविष्य पर चर्चा की है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट ‘चैप्टर 2’ में फिल्म इंडस्ट्री में अपने भविष्य पर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि वह एक्टिंग से प्रोडक्शन में जाने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन फिल्म मेकिंग के लिए उनका समर्पण पहले की तरह ही मजबूत है।
अपनी बातचीत के दौरान आमिर ने फिल्म मेकिंग में और भी गहराई से शामिल होने की अपनी योजना का खुलासा किया। वह अपने प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस का इस्तेमाल नए टेलेंट्स की खोज और उन्हें बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में करना चाहते हैं। इसपर बात करते हुए आमिर कहते हैं, "मैं एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनना चाहता हूँ जिसके जरिए से टैलेंटेड लोग, मेरी तरह की टेलेंट, जिस तरह की टेलेंट मुझे पसंद है, मुझे एक प्लेटफॉर्म के रूप में इस्तेमाल कर सकें। मैंने अब तक इस तरह से नहीं सोचा था, लेकिन अब मुझे लगता है कि बहुत कम काम करने के बजाय, मुझे बचे हुए दस सालों में बहुत काम करना चाहिए।"
अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में आगे बात करते हुए आमिर कहते हैं, “तो मैं चार फ़िल्में प्रोड्यूस कर रहा हूँ। इनमें लापता लेडीज़ भी शामिल है। तो, ऐसी फ़िल्में जिनकी कहानी मुझे पसंद आती है, मैं उनमें एक्ट नहीं कर सकता, लेकिन एक प्रोडक्शन हाउस के तौर पर इसीलिए मैं अपर्णा पुरोहित से भी जुड़ा हुआ हूँ। वह अब कंपनी की कमान संभाल रही हैं। हम उनके साथ बहुत काम कर सकते हैं। हमारी विचारधाराएँ मिलती-जुलती हैं।”
आमिर ने उभरते टेलेंटस को अपनी योग्यता साबित करने का मौका देने के अपने दृष्टिकोण पर जोर देते हुए कहा, “इसलिए, अब मैं ज़्यादा फ़िल्में बना पाऊँगा, आमिर खान प्रोडक्शंस ज़्यादा फ़िल्में बना पाएँगे। मैं एक साल में चार से छह फ़िल्में बनाना चाहता हूँ ताकि मैं नए टेलेंटस को मौका दे सकूँ, और नए टेलेंटस के लिए एक प्लेटफॉर्म बन सकूँ। इस तरह मैं एक प्रोड्यूसर के तौर पर ज़्यादा कहानियों से जुड़ पाऊँगा।”
आमिर खान ने पहले ही कई सफल फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़कर दर्शकों का दिल जीता है। फिल्म मेकिंग पर उनके नए फोकस ने उनकी भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए उत्साह को और बढ़ा दिया है। इनमें से मच अवेटेड फिल्मों में से एक है सितारे ज़मीन पर, जिसमें वह जेनेलिया देशमुख के साथ प्रोड्यूसर और एक्टर दोनों की दोहरी भूमिका निभाएंगे।