Updated: 10 Mar, 2025 11:55 AM
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा डांस से जुड़ी कई सफल फिल्में बना चुके हैं। ऐसी ही रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी एक और फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इस ट्रेलर में एक बच्ची के डांस के सपनों और उसके संघर्षों की कहानी को बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक छोटी बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जो डांसर बनने का सपना देखती है। अभिषेक बच्चन इस फिल्म में बच्ची के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के सपने को सच करने के लिए खुद डांस सीखते हैं। फिल्म के बारे में रेमो डिसूजा और अभिषेक बच्चन ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी, और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश:
रेमो डिसूजा
सवाल: यह एक हाई एनर्जी और डांस पर बेस्ड फिल्म लगती है साथ ही इमोशनल टच भी दिख रहा है, वो भी बहुत असरदार है। क्या कहेंगे?
इस फिल्म में इमोशन और ड्रामा है। डांस इसके बैकड्रॉप में है। मैं पूरी तरह से नहीं कह सकता कि यह फिल्म डांस पर आधारित है, लेकिन डांस इसका बैकड्रॉप है। मुख्य फोकस कहानी पर है, जो एक बाप और बेटे की जर्नी पर आधारित है। ट्रेलर से ही यह साफ हो जाता है कि इमोशन और डांस दोनों का अच्छा मिक्स है। ट्रेलर में जो इमोशनल ग्राफ दिखाया गया है, वह फिल्म में और भी गहरे तरीके से दिखेगा।
सवाल: फिल्म के अंदर नोरा का कोई ऐसा सीन है जिसे आप सबसे खास मानते हों?
नोरा ने पूरी फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। डांसिंग में तो आप जानते ही हैं, लेकिन एक्टिंग में पहली बार बहुत बढ़िया काम किया है। अगर आप मुझसे पूछें कि ऐसा कौन सा सीन है जो खास है, तो मुझे लगता है कि क्लाइमैक्स में उनका एक सीन बहुत खास था। उस सीन में उन्होंने बहुत कुछ बिना बोले सिर्फ अपनी भावनाओं से एक्सप्रेस किया, जो मेरे लिए सबसे बेहतरीन था।
सवाल: डांस को फिल्म में कैसे इंटीग्रेट करते हैं? डांस का यह जो जॉनर आपने बनाया है, वह कहां से आया?
जब एबीसीडी फिल्म आई थी, उसके बाद मैंने डांस को फिल्म के अंदर एक नया जॉनर बना लिया। उससे पहले डांस पर कोई फिल्म नहीं बनी थी। मैं जब रियलिटी शो कर रहा था, तब से ही मुझे डांस पर फिल्म बनाने का ख्याल था। लेकिन फिर एक फिल्म आई चांस जो डांस के ऊपर थी, तो मुझे लगा कि अब मेरी डांस फिल्म का सपना तो टूट गया। लेकिन उस फिल्म में डांस के बजाय कहानी पर ज्यादा फोकस था। इसके बाद मैंने "एबीसीडी" बनाई और डांस को एक अलग जॉनर के रूप में स्थापित किया। इस फिल्म में डांस तो है, लेकिन यह सिर्फ डांस फिल्म नहीं है, यह एक डांस ड्रामा है, जो बहुत ही खूबसूरती से कहानी के साथ जुड़ा हुआ है।
अभिषेक बच्चन
सवाल: आप एक इमोशनल पिता का किरदार निभा रहे हैं। इसके लिए आपने कैसे तैयारी की और यह किरदार आपके बाकी किरदारों से कैसे अलग था?
यह एक सिंगल पिता का रोल है, जो अपनी बेटी के साथ अपनी जर्नी पर है। इस रोल के लिए हमें ज्यादा स्पेशल तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि फिल्म बहुत साधारण थी। यह एक इमोशनल कहानी है, और एक पिता और बेटी के रिश्ते को दिखाती है। इसमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं थी, बस आपको अपनी भावनाओं के साथ सच्चाई दिखानी होती है।
सवाल: रेमो सर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
यह बहुत अलग था। रेमो के साथ मैं काफी सालों में काम कर चुका हूं, लेकिन अब तक कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया था। पहली बार वह मुझे डायरेक्ट कर रहे थे। उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। वह बहुत अच्छे इंसान हैं, और मेरा मानना है कि जो अच्छे इंसान होते हैं, वही अच्छी फिल्में बनाते हैं क्योंकि उनका दिल साफ होता है। वह एक बहुत ही समझदार व्यक्ति हैं। उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा।
सवाल: इस फिल्म को चुनने की आपकी क्या वजह रही?
इस फिल्म की कहानी मुझे बहुत खास लगी। यह एक ऐसी इमोशनल कहानी थी जो मुझे दिल से छू गई। यह एक बाप और उसकी बेटी के बीच के रिश्ते को दिखाती है, जो बहुत कम फिल्मों में नजर आता है। हम अक्सर मां-बेटे के रिश्ते को फिल्म में दिखाते हैं, लेकिन बाप-बेटी का रिश्ता उतनी गहराई से नहीं दिखाते। इस फिल्म में यह बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है, और यही वजह थी कि मैंने इसे करने का फैसला किया।
सवाल: इनायत इतनी प्यारी और शानदार डांस करती हैं। क्या कभी सेट पर वह आपको परेशान करती थीं?
नहीं, बिल्कुल नहीं। मैं इनायत को बचपन से जानता हूं। इससे पहले हम "लूडो" में भी साथ काम कर चुके हैं। वह एक बहुत ही अच्छी लड़की है, उसकी मैनर्स और कला बहुत ही उम्दा है। वह सेट पर एकदम प्रोफेशनल रहती है, हमेशा पूरी तरह से तैयार होकर आती है। उसे कभी भी सेट पर कोई परेशानी नहीं होती, और वह अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाती है। वह वाकई एक शानदार कलाकार है।