mahakumb

शॉर्ट फिल्म 'डेविल्स लिस्ट' में दिखी डैब्यू ऐक्टर अभिषेक कुमार की बेहतरीन अदाकारी

Updated: 28 Feb, 2025 05:00 PM

abhishek kumar s short film devil s list received appreciation

युवा अभिनेता अभिषेक कुमार की शॉर्ट फ़िल्म डेविल्स लिस्ट की इन दिनों काफ़ी चर्चा हैं

नई दिल्ली। अभिनय के हुनर को दिखाने के लिए शॉर्ट फ़िल्म्स आजकल महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहे हैं। रंगमंच से अभिनय की शुरुवात करने वाले  अभिषेक कुमार  भी अपनी शॉर्ट फ़िल्म  'डेविल्स लिस्ट' में अपने अभिनय से सबको चौंकाया हैं। पिछले दिनों मुंबई  में शॉर्ट फिल्म डेविल्स लिस्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों और बॉलीवुड की नामचीन हस्तिया उपस्थित रही।  अभिनेता  इनामुल हक़, सानंद वर्मा जैसे बड़े अभिनेताओं ने अभिषेक के अभिनय की तारीफ़ की । शॉर्ट फिल्म डेविल्स लिस्ट में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अभिषेक कुमार के अभिनय की प्रशंसा की। शॉर्ट फिल्म देखने के बाद थिएटर से बाहर आने के बाद अभिषेक कुमार सभी मेहमानों के बीच चर्चा का विषय बने रहे। सभी गेस्ट्स ने अभिषेक कुमार के आकर्षक और संजीदा अभिनय की प्रसंशा की। 

हालांकि यह अभिषेक कुमार की पहली फिल्म है लेकिन अभिषेक ने इससे पहले काफी थिएटर किया है जिसके कारण उनके अभिनय में निखार आया और यही कारण है कि वह शॉर्ट फिल्म 'डेविल्स लिस्ट' में एक रहस्यमयी और खतरनाक व्यक्ति के रोल को बड़ी ही संजीदगी से निभाने में कामयाब रहे हैं। 

उनके अभिनय की प्रसंशा करते हुए अपनी अद्भुत अभिनय कला से प्रसिद्धि पाने वाले ऐक्टर इनामुल हक ने कहा " फिल्म इंडस्ट्री में अभिषेक कुमार जैसे टैलेंटेड लोगों का आना इंडस्ट्री और दर्शकों, दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित होगा। डेविल्स लिस्ट जैसी शॉर्ट फिल्म में अभिषेक कुमार ने अपनी कला से किरदार को जीवंत बना दिया है और यह साबित कर दिया है कि वह प्रतिभावान कलाकार हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है।"

अभिषेक कुमार ने अभिनय का ककहरा थिएटर में सीखा। उन्होंने सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले नाटकों में से एक "कोर्ट मार्शल" में प्रमुख भूमिका निभाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर चुके हैं। इसके साथ ही मशहूर लेखक सादत हसन मंटो के उपन्यास पर आधारित 'मंटो के आदमी' , 'पार्टीशन' और 'मंटो की औरतें' जैसे प्रसिद्ध और बहुचर्चित नाटकों में प्रमुख भूमिका निभाकर अभिषेक कुमार दर्शकों को अपनी अदाकारी से सम्मोहित कर चुके हैं। 

थिएटर और फिल्मों के दिग्गज कलाकार पीयूष मिश्र के साथ थिएटर प्ले में पर्फॉर्म कर चुके अभिषेक कुमार ने कहा "मैं डेविल्स लिस्ट में काम कर के बेहद खुश हूँ, जैसे ही मुझे यह रोल ऑफर किया गया बिना देरी किये मैंने हाँ कर दिया था। मुझे इस प्रकार के किरदार निभाना पसंद है, मैं पूरी मेहनत और लगन से अपना काम करता हूँ। फ्यूचर में भी मैं नए और चैलेंजिंग रोल निभाने के लिए उत्सुक हूँ।" 

धनबाद टॉकीज के बैनर तले बनी और शादाब अहमद द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म "डेविल्स लिस्ट" का निर्माण राजेश सिंह ने किया है। अनुभवी थिएटर ऎक्टर अभिषेक कुमार ने डेविल्स लिस्ट में एक ऐसे रहस्यमय व्यक्ति के खौफनाक चरित्र को स्क्रीन पर जीवंत किया है जिसका असली मकसद आखिरी क्षण तक छिपा रहता है। यह शॉर्ट फिल्म एक खतरनाक अजनबी पर आधारित है जो लोगों की ज़िंदगी में घुसपैठ करके डर का एक भयानक निशान छोड़ जाता है। शॉर्ट फिल्म "डेविल्स लिस्ट" की इस स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद फ़िल्म को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!