फिल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ से अबीर खान का करेंगे  बॉलीवुड डेब्यू, 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार

Updated: 02 Dec, 2024 06:39 PM

abir khan will make his bollywood debut with the film mission gray house

बॉलीवुड में थ्रिलर जॉनर की फ़िल्में हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रही हैं नए साल की शुरुआत में रिलायंस एंटरटेनमेंट  "मिशन ग्रे हाउस’ के साथ सिनेमागृहों में साल की पहली म्यूजिकल थ्रिलर रिलीज कर रहा हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में थ्रिलर जॉनर की फ़िल्में हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रही हैं नए साल की शुरुआत में रिलायंस एंटरटेनमेंट  "मिशन ग्रे हाउस’ के साथ सिनेमागृहों में साल की पहली म्यूजिकल थ्रिलर रिलीज कर रहा हैं । फ़िल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में रिलीज किया गया हैं युवा अभिनेता अबीर खान फिल्म “मिशन ग्रे हाउस” से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। सस्पेंस  के साथ दर्शकों को एक क्लासिक थ्रिलर फ़िल्म देखने को मिलेगी । 

फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक में एक मिस्ट्री मैन  दिख रहा हैं जिसके एक हाथ में टोर्च हैं और दूसरे हाथ में लेंस जैसा कुछ हैं । मिस्ट्री मैन के शैडो में  सेंटर में अबीर ख़ान को इंट्रोड्यूस किया गया हैं  हालांकि मेकर्स ने एक स्ट्रेटजी के तहत अबीर ख़ान का प्रोफ़ाइल लुक ही रिवील किया हैं । पोस्टर के बैकग्राउंड में गहरी रात और थ्रिल के एलिमेंट्स दिखाए गए हैं । कुल मिलाकर फ़िल्म का फर्स्ट लुक बहुत प्रॉमिसिंग हैं नौशाद सिद्दीकी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण रफत फिल्म एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म में संगीत एच. रॉय ने दिया है जबकि कहानी ज़ेबा के. द्वारा लिखी गई है।

निर्देशक नौशाद सिद्दीकी  ने कहा कि "फ़िल्म की कहानी क्लासिकल हैं हम दर्शकों तक इस फ़िल्म के ज़रिए एक यंग टैलेंट अबीर ख़ान को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं फिल्म में चौंकाने वाले  सस्पेन्स सीन्स, जबरदस्त थ्रिल, जोरदार एक्शन और भरपूर ड्रामा के साथ रोमांटिक एंगल भी है  अबीर के साथ ही हमने बॉलीवुड के स्थापित एक्टर्स इस रोमांचक कहानी को पर्दे पर बहुत ही दिलचस्प तरीके से फिल्माया हैं । मैं कह सकता हूँ की बॉलीवुड को एक फ़ैश पिक्चर रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रस्तुत और रफत फिल्मस  एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फ़िल्म मिशन ग्रे हाउस में अबीर ख़ान के साथ ही पूजा शर्मा भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं साथ ही राजेश शर्मा, रजा मुराद और किरण कुमार जैसे जैसे फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए और स्थापित कलाकारों से सजी है जिन्होंने अपने अनुभव और अद्भुत अभिनय क्षमता से फिल्म को रोचक बना दिया है। एक्शन वि थ्रिलर के साथ ही यह एक म्यूजिकल फ़िल्म हैं जिसमें सुखविंदर और शान जैसे बड़े सिंगर के गाने भी हैं   

फिल्म की शूटिंग लोनावाला और पुणे के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा 17 जनवरी 2025 को प्रमुख  सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!