Updated: 15 Jan, 2025 01:07 PM
आर्मी डे के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने देश के असली हीरोज को सम्मानित करने के लिए एक खास दिन बिताया।
नई दिल्ली। आर्मी डे के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने देश के असली हीरोज को सम्मानित करने के लिए एक खास दिन बिताया। अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के दौरान वरुण ने सैनिकों के साथ समय बिताया, उनके जीवन को करीब से समझा और उनकी अतुलनीय निष्ठा को सलाम किया।
वरुण ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया सम्मान
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर सैनिकों के प्रति अपने सम्मान का इजहार करते हुए लिखा, “इस #ArmyDay पर भारत के असली नायकों को सम्मानित कर रहा हूं। गर्व है कि उनके साथ समय बिताने का मौका मिला। #Border2”
View this post on Instagram
A post shared by VarunDhawan (@varundvn)
सैनिकों के जीवन को करीब से जानने का अनुभव
अनुराग सिंह के निर्देशन और भूषण कुमार व जेपी दत्ता के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के दौरान वरुण को सैनिकों के साहसिक और अनुशासित जीवन को समझने का अवसर मिला। भारतीय सेना की वीरता और समर्पण पर आधारित यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है और यह हमारे देश के सीमा रक्षकों को एक भव्य श्रद्धांजलि देने का वादा करती है।
भव्य प्रोडक्शन टीम के साथ एक बड़ी फिल्म
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने जेपी दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। शानदार प्रोडक्शन टीम और प्रतिभाशाली कास्ट के साथ यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव साबित होने वाली है।