शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया निभाएंगी गुरु मां की भूमिका

Updated: 25 Mar, 2025 12:26 PM

actress deepika chikhlia will play the role of guru maa in new show

रामानंद सागर के रामायण की सीता मैया के रूप में लाखों दर्शकों के दिलों में बसने वाली कलाकार दीपिका अब एक बार फिर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शेमारू उमंग पर प्रसारित दर्शकों के चहेते शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' अब एक बड़े और अनोखे बदलाव की ओर बढ़ रहा है। शो के करेंट ट्रैक में फिलहाल चैना (दीक्षा धामी द्वारा अभिनीत किरदार) के हालात और मुश्किल होते नज़र आ रहे हैं। चमकीली (इशिता गांगुली द्वारा अभिनीत किरदार) अपनी चालाकी से परिवार को चैना के खिलाफ करने में सफल होती दिखाई देती है। लेकिन कहानी में एक बड़ा मोड़ तब आएगा जब गुरु मां के रूप में एक दैवीय शक्ति प्रकट होगी। इस खास किरदार को चर्चित अनुभवी अभिनेत्री दीपिका चिखलिया निभा रही हैं, जो पूरी कहानी को एक नया मोड़ देंगी।

रामानंद सागर के रामायण की सीता मैया के रूप में लाखों दर्शकों के दिलों में बसने वाली कलाकार दीपिका अब एक बार फिर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं। वह एक आध्यात्मिक गुरु का किरदार निभाएंगी, जो चैना को बताएंगी कि वह जयवीर (शील वर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) की रक्षिणी है। शो में उनकी एंट्री से हवेली में बड़े बदलाव होंगे, जिससे चमकीली की योजनाएं कमजोर पड़ जाएंगी।

चैना का किरदार निभा रही अभिनेत्री दीक्षा धामी कहती हैं कि दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए एक सपने जैसा है। वह बताती हैं, "हम सब अपने माता-पिता से यह सुनते हुए बड़े हुए हैं कि सीता मैया के रूप में दीपिका जी को कितना सम्मान मिला था और वह सम्मान आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है। जब मैंने अपनी मां से बताया कि मैं दीपिका जी के साथ काम करूंगी, तो वह खुशी से झूम उठीं। इससे पहले कि मैं खुद यह बात सभी से बताती, उन्होंने पूरे परिवार और दोस्तों को यह खुशखबरी दे दी!"

दीक्षा आगे कहती हैं, "दीपिका जी इतनी बड़ी कलाकार होने के बावजूद बहुत विनम्र और सरल हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत कुछ सीखने का अनुभव रहा। जिस तरह से वह हर सीन को खूबसूरती से निभाती हैं, वह बहुत प्रेरणादायक है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। मुझे ऐसा लगा जैसे सीता मैया सिर्फ चैना के लिए नहीं, बल्कि मेरे लिए भी एक मार्गदर्शक बनीं। पूरा अनुभव बहुत ही खास और दिव्य महसूस हुआ।"

गुरु मां के रूप में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया की बहुप्रतीक्षित एंट्री दर्शकों को कई भावनात्मक पल, जोरदार ड्रामा और चैना व गुरु के बीच एक मजबूत रिश्ते की झलक देखने को मिलेगी। गुरु माँ की मौजूदगी 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' शो में एक नई ऊर्जा भरने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिससे यह शो दर्शकों के लिए और भी रोचक हो जाएगा ।

चैना की कहानी अब एक अनोखा और दिव्य मोड़ लेगी, जिसका साक्षी बनने के लिए देखिए 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' शो हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर!

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!