Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 05 Apr, 2025 10:09 AM
अदृश्यम ने अपने पहले सीज़न में जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल से दर्शकों को बांधे रखा, और अब अदृश्यम 2 के साथ यह कहानी और भी रोमांचक मोड़ लेने वाली है।
मुंबई। अदृश्यम ने अपने पहले सीज़न में जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल से दर्शकों को बांधे रखा, और अब अदृश्यम 2 के साथ यह कहानी और भी रोमांचक मोड़ लेने वाली है। पहले सीज़न की शानदार सफलता के बाद, इस बार एक्शन, थ्रिल और इमोशंस का डोज़ और भी ज़्यादा बढ़ने वाला है क्योंकि इस बार एजाज खान और पूजा गौर की जोड़ी मिलकर पहले से ज्यादा बड़े और खतरनाक दुश्मनों से लड़ती नजर आएगी। ‘अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज’ का दूसरा सीज़न 4 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनिलिव पर स्ट्रीम हो चूका है। इसको डायरेक्ट किया है अंशुमान किशोर सिंह।
इसी के चलते सीरीज़ के लीड एक्टर्स एजाज खान और पूजा गौर ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी, और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश:
एजाज खान
1 - पहला सीजन बहुत ज़्यादा शानदार था तो ऑडियंस की उमीदें दूसरे सीजन से बहुत ज़्यादा होगी तो क्या एक्सपेक्टेशंस रखें हम ?
पहले सीजन में हमने अपने किरदारों लिए काफी काफी तैयारी की थी। कि किरदार कैसे रहेंगे , उनका आर्क कैसा रहेगा , कहां से कहां तक जाएंगे। लेकिन इस सीजन में हमें इसे और ज़्यादा एक्स्प्लोर करने का मौके मिला है , और में ये भी बताऊंगा कि कैसे। अदृश्यम मतलब इनविज़िबल। पहले तो ऐसे जो लोग होते हैं जैजैसे किरदार है इसमें , उनको इनविज़िबल रहना ही पड़ता है। इनको अटेंशन नहीं चाहिए होती। इनको रिएक्शन भी नहीं चाहिए होते और ना ही इनका दिखना जरूरी होता है। तो ये जो चीज़ें जो हमनें पहले सीजन में इस्टैब्लिश करने की कोशिश की और इन्हीं चीज़ों को आगे बढ़ाते हुए और इन्हे अलग - अलग फ्लेवर देते हुए , आपको अब बहुत ही राउंडेड पर्सनालिटीज दिखेंगी इसमें। फर्स्ट सीजन के साथ आप उनको रिलेट भी करेंगे और आपको दिखेगा भी की कितनी ग्रोथ हुई है किरदारों में। क्योंकि पहले किरदारों के बाद जैसे हमने किरदारों को इस्टैब्लिश किया उसके बाद हमें कुछ वक्त का ब्रेक मिला , सोचने का भी मौका मिला कि कैसे और कहां ले जाना है। इस सीजन में हमारे पास 3 अलग-अलग डायरेक्टर भी हैं जो तीन अलग अलग स्टोरीज शूट कर रहे हैं। उनके साथ और भी डिसकस करने का मौका मिला और भी नयी - नयी चीज़ें लाने का मौका मिला। आप देखेंगे कि सिर्फ एक ही स्टोरी नहीं चल रही है उसके पीछे 5 -6 लेयर हैं। जो चल रहें हैं जो कहीं ना कहीं आके जुड़ेंगे , वो सबको बहुत मज़ेदार लगेगा। जब मेरे और पूजा के किरदारों क भी देखेंगे तो आपको लगेगा कि कुछ सही नहीं चल रहा , कुछ तो अजीब है। लेकिन बाद में जाके जब धीरे - धीरे लेयर खुलेंगी तो बहुत मजा आएगा।
2 - सीरीज़ में आपकी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को एकदम अलग-अलग दिखाया गया है जो काफी रिफ्रेशिंग लग रहा है , आपका क्या कहना है इस्पे ?
ऐसे रोल्स करते करते मैंने एक चीज़ सीखी है कि ये सारे किरदार झूठ बोलते हैं। अपने कलीग्स को भी ये सारा सच नहीं बता सकते। इन्फेक्ट अगर उन्हें लगे कि उनके बॉस को कोई आपत्ति ना हो तो ये अपने बॉस को भी सब कुछ नहीं बताएंगे , और फैमिली को भी नहीं बताते। इनकी सच्चाई सिर्फ इनके दुश्मन के सामने आती है। सिर्फ इनके दुश्मन इन्हें पूरी तरह जानते हैं। तो कुल मिलाकर कह सकते हैं कि ये जितना करीब अपने दुश्मनों के होते हैं उतना ये इस धरती पर किसी के करीब नहीं होते। और मुझे ये चीज़ बहुत इंटरेस्टिंग लगी। तो पर्सनल और प्रोफैशन लाइफ में बैलेंस बनाना तो नामुमकिन ही है क्यूंकि आप जो भी झूठ जहां भी बोलते हो उसकी भरपाई आपको कहीं ना कहीं अपनी ऑथेंटिसिटी से करनी ही पड़ती है। यही सब आप देखेंगे इस शो में भी।
3 - एक्शन सीक्वेंस करना कितना चैलेंजिंग रहता है और इतना इसमें रिस्क होता है ?
चैलेंजिंग तो बहुत था लेकिन रिस्क तो नहीं क्यूंकि हम हर सीन सेफ्टी के साथ करते थे। हमें पता है कि हमारे प्रोडूसर और हमारी टीम हमें कभी रिस्क में नहीं डालेंगे और ना ही हमारे कोई खरोंच आने देंगे। ना ही वो कभी चाहेंगे कि ऐसी चीज़ों की वजह से शो किसी रिस्क में आए। तो शूटिंग के दौरान पूरी प्रिकॉशन का इस्तेमाल किया जाता है ताकि कोई अनहोनी ना हो लेकिन फिर भी कह सकते हैं कि थोड़ा बहुत रिस्क तो होता ही है। क्यूंकि हमें नहीं पता कि हमारी ज़िंदगी के साथ कब क्या हो जाए। कितना भी प्लैन कर लो कुछ ना कुछ गलत तो हो ही जाता है।
4 - एक सेंटेंस में आप इस सीरीज़ के बारे में क्या क्यों हम इसे मिस ना करें ?
बहुत कम ऐसे शो होते हैं जो आपको पूरी हर एंगल से एंटरटेनमेंट दे , लेकिन इसने ऐसा किया है क्यूंकि इसमें सही बैलेंस में थ्रिल , फॅमिली ड्रामा , एक्शन और देश भक्ति है। मुझे लगता ये बहुत सही राउंडेड शो है इसलिए इसके पहले सीजन को इतना पसंद किया गया है। और सीजन 2 पहले से भी ज़्यादा अच्छा होने वाला है।
पूजा गौर
1 - दूसरे सीजन में आपकी एंट्री हुई है तो कैसा है इसमें आपका किरदार ?
मेरे किरदार का नाम दुर्गा है जिसने उस टीम को ज्वाइन किया है जिसे आप लोग सीजन 1 में देख चुके हैं। मैं ये कह सकती हूँ कि दुर्गा सबसे अलग है उसे आसानी से पिन डाउन नहीं किया जा सकता। जब आप दुर्गा और रवि यानी मुझे और एजाज को एक साथ देखेंगे तो आपको लगेगा कि क्या रिलेशन है इनका , कुछ अजीब सा जरूर लगेगा आपको। दुर्गा एक बेटी है को अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में उलझी हुई है। वो जो काम कर रही है उसे लेकर भी काफी पैशनेट है। उसके लिए उसका काम और उसका देश सबसे पहले है। वो इसमें अपने इमोशनल ज़ोन को बैलेंस करना भी सीख रही है।
2 - पहले सीजन में तो हमने देखा कि देश के दुश्मन तक को नहीं पता कि ये लोग कौन है जो देश के लिए इतना कुछ कर रहे हैं लेकिन आगे आगे हमने देखा कि कुछ लोग बेगम यानी दिव्यांका के घर तक पहुँच जाते हैं तो क्या सीजन 2 में हमें इसमें कोई और डेवलपमेंट देखने को मिली थी ?
दरअसल कहानी एक अलग दिशा में भी जा रही है , इसमें दिखाया गया है कि कैसे अलग-अलग तरह से धमकियां मिल रही हैं। दुश्मन भी काफी स्ट्रांग हो चुके हैं। घर से तक कैसे पहुंचेंगे और क्या होगा ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा।
3 - एक्शन करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा ?
बहुत मज़ा आया। पहले ही सीन से आप मुझे एक्शन करते देखेंगे। जब पहले दिन में सेट पर पहुंची और मुझे बताया गया कि आज ही है एक्शन तो मैं बहुत एक्साइटेड थी। क्यूंकि हमेशा से मैं एक ऐसा शो तो करना चाहती ही थी। और किरदार किरदार निभाना तो मेरा ड्रीम रोल था। मैंने वैसे भी शुरू से ऑडियंस के तौर पर भी ऐसे ही शोज देखना पसंद करती थी।
4 - एक सेंटेंस में आप इस सीरीज़ के बारे में क्या क्यों हम इसे मिस ना करें ?
मैं यही कहूंगी कि ये सिर्फ एक थ्रिलर शो नहीं है इसमें हमनें एक बहुत ही अलग दुनिया को दिखाने की कोशिश की है। इस हर एपिसोड बहुत ख़ास है और हर्व एपिसोड आपको अपनी सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर भी जरूर करेगा।