Updated: 12 Aug, 2024 01:16 PM
अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने अपनी एडवांस बुकिंग के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह इस कदर है कि इसकी एडवांस बुकिंग ने अब तक के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
नई दिल्ली। अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने अपनी एडवांस बुकिंग के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह इस कदर है कि इसकी एडवांस बुकिंग ने अब तक के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 'स्त्री 2' की बुकिंग के ट्रेंड्स इस समय बेहद मजबूत हैं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े दावेदारों को पीछे छोड़ रही है।
टाइगर 3 और ब्रह्मास्त्र को पछाड़ा
'स्त्री 2' की एडवांस बुकिंग, सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' से 20% और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' से 25% अधिक है। इन आंकड़ों से साफ है कि 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करने के लिए तैयार है।
टॉप 10 प्री-सेल्स में शामिल हो सकती है
यदि यही रफ्तार बनी रही तो 'स्त्री 2' इतिहास की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो सकती है जिनकी एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं टॉप 10 सबसे बड़ी प्री-सेल्स वाली फिल्मों में अपनी जगह बना सकती है।
हर जगह हुए हाउसफुल
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को सिर्फ मेट्रो शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। चाहे मेट्रो हो या इंटीरियर्स, "स्ट्री 2" के टिकट्स सभी जगह हाथों-हाथ बिक रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज
'स्त्री 2' इस स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसके ट्रेंड्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी। दर्शकों की इस जबरदस्त प्रतिक्रिया से फिल्म इंडस्ट्री में नई उम्मीदें जाग गई हैं। और सभी को 'स्त्री 2' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।