'आजाद है तू' गाने के टीजर में दिखी आजाद और अजय देवगन के बीच दिलचस्प दोस्ती की कहानी

Updated: 24 Dec, 2024 01:29 PM

ajay and aaman devgan showcase a tale of love and loyalty in azaad hai tu song

'आज़ाद' की टीम ने आज 'आज़ाद है तू' का टीज़र जारी कर दिया है, जो सभी पशु प्रेमियों के लिए एक दिल से समर्पित गाना है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिरांगी की धमाकेदार सफलता और दर्शकों को अपनी धुनों पर नाचने पर मजबूर करने के बाद, 'आज़ाद' की टीम ने आज 'आज़ाद है तू' का टीज़र जारी कर दिया है, जो सभी पशु प्रेमियों के लिए एक दिल से समर्पित गाना है।

टीज़र के जरिए फिल्म के मुख्य पात्र 'आज़ाद' और अजय देवगन तथा आमन देवगन के बीच की खूबसूरत दोस्ती की एक झलक दर्शकों को देखने को मिली है। यह प्यारी दोस्ती एक खूबसूरत प्राकृतिक परिवेश में दिखाई जाएगी, जो दिल को छूने वाली है। इस गीत को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि संगीत अमित त्रिवेदी ने और बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

बहुप्रतीक्षित टाईटल ट्रैक 'आज़ाद है तू' का अनावरण अजय देवगन, आमन देवगन, राषा ठाडानी, निर्देशक अभिषेक कपूर और निर्माता प्रज्ञा कपूर द्वारा भुवनेश्वर में होने वाले DAV United Fest में एक भव्य समारोह के दौरान 20,000 दर्शकों के सामने किया जाएगा।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

निर्देशित अभिषेक कपूर द्वारा, 'आज़ाद' में अजय देवगन ने एक सशक्त भूमिका निभाई है, जबकि फिल्म में डियाना पेंटी भी प्रमुख भूमिका में हैं। 

रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित, यह फिल्म प्रेम और वफादारी की एक गहरी यात्रा को प्रस्तुत करती है। 'आज़ाद' 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!