Updated: 08 Apr, 2025 02:29 PM
‘Raid 2’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इसमें एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस की ज़बरदस्त झलक देखने को मिल रही है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर अपने दमदार किरदार अमेय पटनायक के रूप में पर्दे पर लौट आए हैं, लेकिन इस बार मुकाबला कहीं ज्यादा खतरनाक और रोमांचक होने वाला है। ‘Raid 2’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इसमें एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस की ज़बरदस्त झलक देखने को मिल रही है।
रितेश देशमुख बने विलेन
इस बार अजय देवगन के सामने हैं रितेश देशमुख, जो फिल्म में एक पावरफुल और करिश्माई नेता दादाभाई की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच की भिड़ंत बेहद जबरदस्त दिखाई गई है – एक तरफ ईमानदार और निडर इनकम टैक्स अफसर, तो दूसरी ओर सत्ता का भूखा भ्रष्ट नेता।
‘Raid 2’ में क्या है खास?
ट्रेलर से साफ है कि फिल्म की कहानी गहराई से भ्रष्टाचार, सत्ता की राजनीति, और न्याय के लिए लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। अजय देवगन का वही पुराना अंदाज़ – गंभीर, सख्त और बेमिसाल डायलॉग्स के साथ वापस आया है। वहीं, रितेश देशमुख अपने नए विलेन अवतार में पूरी तरह से छा गए हैं – उनकी चालाकी और क्रूरता दोनों ही ट्रेलर में नजर आती है।
ट्रेलर में जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर और टॉप-नॉच सिनेमेटोग्राफी भी देखने को मिली है।
फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां
इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया है जिन्होंने पहली ‘Raid’ को भी निर्देशित किया था। फिल्म को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियोज़ द्वारा किया गया है और इसे टी-सीरीज़ और गुलशन कुमार प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म ‘Raid 2’1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।