Updated: 18 Dec, 2024 05:30 PM
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और श्रीलीला की एक्टिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है और यह स्टार कास्ट अब IMDb की सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटी लिस्ट में भी टॉप पर नजर आ रही है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। "पुष्पा 2: द रूल" ने अपनी शानदार कास्ट और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ सिनेमाघरों में तहलका मचाया है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और श्रीलीला की एक्टिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है और यह स्टार कास्ट अब IMDb की सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटी लिस्ट में भी टॉप पर नजर आ रही है।
View this post on Instagram
A post shared by IMDb India (@imdb_in)
इस हफ्ते की IMDb लिस्ट में अल्लू अर्जुन दूसरे नंबर पर हैं, जबकि श्रीलीला तीसरे नंबर पर और रश्मिका मंदाना पांचवे स्थान पर हैं। अल्लू अर्जुन ने "पुष्पा 2" में अपने किरदार पुष्पा राज को फिर से जीवित किया है और उनकी शानदार एक्टिंग, डांस और एक्शन सीन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने श्रीवाली के किरदार में शानदार अभिनय किया, जिसकी वजह से उनकी पॉपुलैरिटी में भी काफी इजाफा हुआ है।
इस बीच, श्रीलीला की पहचान भी एक नई स्टार के रूप में बन गई है, खासकर "किसिक" गाने में उनकी डांस परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। उनकी एनर्जी, एक्सप्रेशन्स और बेहतरीन मूव्स ने उन्हें पूरे देश में एक पसंदीदा स्टार बना दिया है। उनकी कड़ी मेहनत और आकर्षक स्क्रीन प्रजेंस के चलते उन्हें भविष्य की बड़ी स्टार के रूप में देखा जा रहा है।
"पुष्पा 2: द रूल" को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है, और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा किया गया है, जबकि म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।
Source: Navodaya Times