mahakumb

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन स्टारर "बी हैप्पी" पर जताया गर्व, जानें क्या कहा

Updated: 07 Mar, 2025 12:54 PM

amitabh bachchan expressed pride in abhishek bachchan

जब से प्राइम वीडियो की ओरिजिनल फिल्म बी हैप्पी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, इसने दर्शकों के दिल को छू लिया है। फिल्म को जबरदस्त प्यार और सराहना मिल रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब से प्राइम वीडियो की ओरिजिनल फिल्म बी हैप्पी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, इसने दर्शकों के दिल को छू लिया है। फिल्म को जबरदस्त प्यार और सराहना मिल रही है। ये कहानी है शिव (अभिषेक बच्चन) की, जो एक सिंगल फादर है और अपनी बेटी धारा (इनायत वर्मा) के साथ ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव से जूझ रहा है। अब इस फिल्म की तारीफ करने वालो में अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अभिषेक की परफॉर्मेंस पर गर्व जताते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। ये पल और भी खास इसलिए बन जाता है क्योंकि एक असली पिता अपने बेटे की उस फिल्म को सराह रहा है, जो खुद बाप-बेटी के रिश्ते पर बनी है।

अमिताभ बच्चन ने दिल से तारीफ करते हुए लिखा, “अभिषेक, एक पिता का गर्व, कितनी आसानी से एक किरदार से दूसरे किरदार में बदल जाते हो। बधाई हो बधाई, स्नेह 

एक दूसरी पोस्ट में, अमिताभ बच्चन ने फिल्म की कहानी और अभिषेक की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए लिखा, "बेहद खूबसूरत कहानी… और अभिषेक, तुमने जिस तरह एक फिल्म से दूसरी फिल्म तक अपने किरदार को परिभाषित किया है, वो कमाल है। ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार।" 

एक ऐसी कहानी जो बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाती है और जिसे खुद मेगास्टार अमिताभ बच्चन की तारीफ मिली है, उसकी दीवानगी अब सातवें आसमान पर है!

बी हैप्पी को रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लिजेल रेमो डिसूजा ने प्रोड्यूस किया है और इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। ये दिल छू लेने वाली डांस ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिषेक बच्चन के साथ नोरा फतेही, नासर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। बी हैप्पी भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और टेरिटरीज में 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब होकर आएगी, जिससे ये और भी ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकेगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!