Breaking




म्यूजिकल फिल्म 'अंदाज 2' का धमाकेदार डांस नम्बर 'इश्क जुनूनी है' रिलीज, जोशभरे अंदाज में नजर आये आयुष कुमार

Updated: 07 Mar, 2025 05:40 PM

andaaz 2 s explosive dance number  ishq junooni hai  released

निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन और संगीतकार नदीम की जोड़ी के साथ म्यूजिकल फिल्म "अंदाज 2" ने धमाकेदार वापसी की है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन और संगीतकार नदीम की जोड़ी के साथ म्यूजिकल फिल्म "अंदाज 2" ने धमाकेदार वापसी की है। फिल्म का नया रोमांचक डांस ट्रैक "इश्क जुनूनी है" अब रिलीज हो चुका है। यह गीत ऊर्जा और जोश से भरपूर है, जिसे सुनकर युवा दर्शक झूम उठेंगे और थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे। 

फिल्म का यह गाना बड़े ही भव्य अंदाज में फिल्माया गया है और इसमें आयुष कुमार अपने डेब्यू परफॉर्मेंस में पूरी तरह से कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। गाने के लिरिक्स बेहद कैची हैं और यह इश्क को जुनूनी बनाने में पूरी तरह सफल साबित होते हैं।

अंदाज़ 2 में 8 बेहतरीन गाने हैं, जो बॉलीवुड के प्रमुख सिंगर्स द्वारा गाए गए हैं। अंदाज़ जैसी ऐतिहासिक म्यूजिकल फिल्म का सीक्वल होने के नाते, अंदाज़ 2 को भी इसी तरह के म्यूजिकल माहौल में प्रस्तुत किया गया है। 

निर्देशक सुनील दर्शन की इस फिल्म के इस गीत को नीरज श्रीधर ने अपनी आवाज़ से ऊंचाई दी है। इसके अलावा, राजू खान की कोरियोग्राफी ने भी गाने को नए स्टाइल में पेश किया है, जो इसे और आकर्षक बनाती है। संगीतकार नदीम ने इस गीत को अपने संगीत से सजाया है।

फिल्म के पहले मेलोडियस रोमांटिक सॉन्ग "तेरे बिन कहीं दिल ना लगे" और दूसरे गीत "यू आर ब्यूटीफुल" की लोकप्रियता के बाद अब "इश्क जुनूनी है" गाना भी दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रहा है। 

अंदाज़ (2003) फिल्म के सुपरहिट ट्रैक के बाद, अंदाज़ 2 में नए सितारे आयुष कुमार, अकायशा और नताशा फर्नांडिज़ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म श्री कृष्णा इंटरनेशनल के बैनर तले बनी है, और इसके लेखक, निर्माता तथा निर्देशक सुनील दर्शन हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

निर्देशक सुनील दर्शन का कहना है, "टीजर और सॉन्ग 'तेरे बिन कहीं दिल ना लगे' को जो रिस्पांस मिल रहा है, वह हमारे हौसले को और भी बढ़ा रहा है। अब 'इश्क जुनूनी है' गाना युवाओं को आकर्षित कर रहा है। अंदाज़ 2 पूरी तरह से एक म्यूजिकल फिल्म है, और फिल्म और गानों में आयुष कुमार और अकायशा की केमिस्ट्री शानदार लग रही है।"

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!