वनवास का ट्रेलर रिलीज, पेश की परिवार, इज्जत और आत्म-स्वीकृति की भावनात्मक कहानी

Updated: 02 Dec, 2024 03:54 PM

anil sharma released the trailer of vanvaas

वनवास का इंतजार किया गया ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो इंसानी रिश्तों की उलझनों में गहरी डुबकी लगाने वाला एक इमोशन से भरा सफर पेश करता है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वनवास का इंतजार किया गया ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो इंसानी रिश्तों की उलझनों में गहरी डुबकी लगाने वाला एक इमोशन से भरा सफर पेश करता है। अनील शर्मा के निर्देशन, निर्माण और लेखन में बनी इस फिल्म में परिवार के सच्चे अर्थ को फिर से दिखाया गया है, जिसमें यह पेश किया गया है कि रिश्ते खून से नहीं, बल्कि प्यार और स्वीकार्यता से बनते हैं। ट्रेलर में दिग्गज नाना पाटेकर के साथ ही उभरते हुए स्टार उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अपने सबसे नेचुरल होने के साथ बदलते हुए किरदारों में नजर आ रहे हैं। यह ट्रेलर एक ऐसी कहानी का झलक दिखाता है, जिसमें भावनाओं, ताकत और अपनापन पाने की तलाश भरी हुई है।

अनील शर्मा, जो अपनी हिट फिल्मों जैसे अपने, गदर: एक प्रेम कथा, और गदर 2 के लिए जाने जाते हैं, अब एक ऐसी कहानी के साथ वापस आए हैं जो दिल छू लेने वाली है। वनवास के बारे में बात करते हुए शर्मा कहते हैं, 
 “यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही व्यक्तिगत है, क्योंकि यह प्यार, बलिदान और परिवार के असली मतलब को दिखाती है। नाना पाटेकर, उत्कर्ष, सिमरत, राजपाल यादव और बाकी सभी ने अपनी-अपनी भूमिकाओं में गहरी और असली भावना डाली है। मैं दर्शकों को उनके सफर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।”

आगे इसके बारे में बात करते हुए नाना पाटेकर कहते हैं, “वनवास सिर्फ एक कहानी नहीं है, ये उन भावनाओं का आईना है जिन्हें हम अक्सर अपने अंदर दबा कर रखते हैं। इस किरदार को निभाना ऐसा था जैसे मैंने अपने परिवार, इज्जत और अपनापन को समझने की परतें उघाड़ी हों। ये फिल्म दिल से जुड़ने वाली है, और मुझे यकीन है कि दर्शक इसमें अपनी यात्रा का एक हिस्सा पाएंगे।"

ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज़ के लिए तैयार वनवास, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इस ना भूलने वाली कहानी को अनील शर्मा ने खूबसूरती से आकर दिया है, तो अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख़ मार्क कर लीजिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!