Updated: 29 Oct, 2024 12:05 PM
भारतीय सिनेमा के ‘मैराथन मैन’ के रूप में पहचाने जाने वाले अनुपम खेर, जिन्होंने लगभग 600 फिल्मों में काम किया है, 2024 में अपने फ़िल्मी करियर के 40 साल पूरे कर रहे हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सिनेमा के ‘मैराथन मैन’ के रूप में पहचाने जाने वाले अनुपम खेर, जिन्होंने लगभग 600 फिल्मों में काम किया है, 2024 में अपने फ़िल्मी करियर के 40 साल पूरे कर रहे हैं। उनके इस समृद्ध करियर और शानदार योगदान का जश्न YRF और Netflix मना रहे हैं।
ये जश्न उनकी आगामी फ़िल्म विजय 69 के प्रमोशन के दौरान किया जा रहा है, जो 8 नवंबर को सीधे स्ट्रीमिंग के लिए रिलीज़ होगी। असल ज़िंदगी की तरह ही, इस फ़िल्म में भी अनुपम खेर विजय मैथ्यू का किरदार निभा रहे हैं, जो जीवन के प्रति अपनी अटूट ऊर्जा और जुनून को लेकर एक ट्रायथलॉन एथलीट बनने का फ़ैसला करते हैं। यह फिल्म, जो एक सकारात्मक और प्रेरणादायक अनुभव है, नेटफ्लिक्स पर विश्वभर में रिलीज़ की जा रही है।
View this post on Instagram
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)
करियर की शुरुआत के दौरान गुजारे कठिन समय को याद करते हुए लिखा अनुपम खेर ने लिखा, ‘1984 मेरे लिए एक बनाओ या बिगाड़ो साल था। हर दिन मायूस करने वाला था और उस समय ने मेरे धैर्य की परीक्षा ली. मैं अपनी शर्तों पर काम पाकर पहचान बनाने को बेताब था। इंडस्ट्री में कोई संबंध नहीं था। मेरे पास बस मेरी इच्छा शक्ति थी और अपने सपनों को न छोड़ने की जिद वाला आत्मविश्वास था।’