'औरों में कहां दम था' की रिलीज से पहले अनुपम खेर ने दोस्त नीरज पांडे को खास अंदाज में दी बधाई
Updated: 25 Jul, 2024 06:37 PM
अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में आगामी फिल्म 'औरों में कहां दम था' के शीर्षक ट्रैक की कविता से अपने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में आगामी फिल्म 'औरों में कहां दम था' के शीर्षक ट्रैक की कविता से अपने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के काव्य अंश साझा किए है।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाली फ़िल्म “औरों में कहाँ दम था” की ये कविता मुझे बहुत अच्छी लगी।इसलिए आपके सामने पेश कर रहा हूँ। और फ़िल्म के निर्देशक मेरे दोस्त और मेरे पसंदीदा डायरेक्टर नीरज पांडे हैं तो एक और कारण बन गया इसको आपके साथ साँझा करने का!! 2 अगस्त को फ़िल्म रिलीज़ हो रही है।अपने नज़दीकी थियेटर में जाकर ज़रूर देखें। जय हो!!
View this post on Instagram
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)
उनके करीबी दोस्त और पसंदीदा निर्देशक नीरज पांडे द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। पोस्ट शेयर करते हुए अनुपम खेर ने अपने फैंस और फॉलोअर्स से आग्रह किया कि वे थिएटर्स में जाकर 'औरों में कहां दम था' देखें।