Edited By Auto Desk,Updated: 08 Mar, 2025 12:58 PM
अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नीलम स्टूडियो ने ‘बाइसन’ का पहला लुक किया जारी – मारी सेल्वराज द्वारा निर्देशित एक दमदार स्पोर्ट्स ड्रामा
मुंबई। बाइसन का बहुप्रतीक्षित पहला लुक आ गया है! अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने नीलम स्टूडियो के साथ मिलकर मारी सेल्वराज द्वारा निर्देशित एक शानदार स्पोर्ट्स ड्रामा, बाईसन का पहला लुक जारी किया है। ध्रुव विक्रम ने कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाई है, साथ ही अनुपमा परमेश्वरन ने भी अभिनय किया है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
रॉ एनर्जी और मारी सेल्वराज की खास कहानी से भरपूर, बाईसन एक ऐतिहासिक तमिल फिल्म होने का वादा करती है जो दर्शकों को प्रेरित और उत्साहित कर देगी। इस यात्रा के शुरू होने तक बने रहें।