दिल्ली में रंग, रचनात्मकता और रिश्तों से सजा ‘आसियान-इंडिया आर्टिस्ट्स कैम्प’

Updated: 30 Mar, 2025 11:57 AM

asean india artists camp organized in delhi

'आसियान-इंडिया आर्टिस्ट्स कैम्प' के तीसरे संस्करण का उद्घाटन हुआ।

नई दिल्ली। नई दिल्ली में बीते दिन जब 'आसियान-इंडिया आर्टिस्ट्स कैम्प' के तीसरे संस्करण का उद्घाटन हुआ, तो यह सिर्फ एक कला का आयोजन नहीं, बल्कि संस्कृति के पुल से देशों को जोड़ने वाला एक रचनात्मक उत्सव बन गया। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और 'सहर' के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में एक-दूसरे की कलाओं, रंगों और संस्कृतियों को करीब से जानने और साझा करने के लिए आसियान देशों, तिमोर लेस्‍ते और भारत के 21 कलाकार एकसाथ जुटे। 


यह कैम्प भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के दस वर्षों का सांस्कृतिक उत्सव भी है, जिसमें 21वें आसियान-इंडिया समिट की उस प्रतिबद्धता को भी दोहराया गया जो इस रणनीतिक साझेदारी में रचनात्मक और मानवीय रिश्तों को और गहरा करने की बात करती है। 


कैम्प की शुरुआत ही एक ऊर्जा और उत्साह से भरी बातचीतों के साथ हुई - कलाकारों के बीच न कोई सीमा थी, न भाषा की दीवार। हर प्रतिभागी अपने देश की कला परंपरा का प्रतिनिधि बनकर आया था, लेकिन यहाँ वे एक-दूसरे के अनुभवों को आत्मसात् कर रहे थे। यहां मौजूद हर कलाकार अपने साथ एक समृद्ध परंपरा लेकर आया है।


इन कलाकारों में शामिल थे - सिंगापुर से चोंग ऐचेजर (एक्रेलिक एंड गोल्‍ड लीफ ऑफ कैनवास), तिमोर लेस्‍ते से एबिलियो दा कॉन्‍सेइकाओ सिल्‍वा (मल्‍टीडिसिप्लिनरी आर्टिस्‍ट), थाइलैण्‍ड से पनिच फुप्रतान (रियलिस्टिक पेंटिंग एंड इम्‍प्रेशनिज्‍म), लाओस से फोनसिथ यर्नसेनसुली (एक्रिलिक ऑन कैनवास), मलेशिया से मोहाना कुमारा वेलू (सर्रियलिस्टिक एंड नैरेटिव), फिलिपींस से लू लिम (स्‍कल्‍पचरल आर्टिस्‍ट), म्‍यांमार से न्‍वी नी सोए (ट्रैडिशनल म्‍यांमार पेंटिंग टेक्निक्‍स), कंबोडिया से रोज नोराक (मल्‍टीडिसिप्लिनरी आर्टिस्‍ट स्‍पेशलाइजिंग इन स्‍कल्‍पचर, पेंटिंग एंड क्रिएटिव ग्राफिक डिजाइन), ब्रूनेई से राशिदाह बिन्‍ती एच जे युसूफ (डिटेल्‍ड आर्किटेक्‍चरल ड्रॉइंग्‍स), इंडोनेशिया से विन्‍सेंट एल्‍बर्ट समोएल (इंटरडिसिप्लिनरी आर्टिस्‍ट), वियतनाम से सुआन तिन्‍ह वु (प्रिंटमेकिंग आर्टिस्‍ट)। भारत से भी कई जाने-माने नाम इसका हिस्‍सा थे जिनमें शामिल हैं मृदुला कुनाथाराजू (मल्‍टी-डिसिप्लिनरी आर्टिस्‍ट), मौषुमी बिस्‍वास (रियलिस्टिक फिगरेटिव पेंटिंग्‍स), जापानी श्‍याम धुर्वे (गोंद आर्टिस्‍ट), श्री काज़ी नासिर (रियलिस्टिक कंटेम्‍परेरी नैचर एंड वाइल्‍डलाइफ पेंटिंग्‍स), प्रकाश जोशी (फाड आर्टिस्‍ट), आयुष (वॉश पेंटिंग विशेषज्ञ), विनय कुमार (चेरियाल आर्टिस्‍ट), बप्‍पा चित्रकार (काली घाट आर्टिस्‍ट), चंदन बेज़बरुआह (पोस्‍टमॉडर्निज्‍़म इन लैण्‍डस्‍केप) और राफेल वार्जरी (एक्रेलिक पेंटिंग)। 

अब ये सभी कलाकार 29 मार्च से 7 अप्रैल तक शिलॉन्ग में एक साथ अपनी-अपनी रचनात्मकता को साझा करेंगे और ऐसी मौलिक कृतियों की रचना करेंगे जो उनकी विविध सांस्कृतिक विरासतों को समेटे होंगी।
कैम्प के संरक्षक और मार्गदर्शक हैं – समिन्द्रनाथ मजूमदार, तन्मय सामंता और योगेंद्र त्रिपाठी जैसे प्रतिष्ठित चित्रकार, जो इन उभरते और स्थापित कलाकारों के साथ मिलकर एक वैश्विक कला संवाद रचने जा रहे हैं।
सहर के संस्थापक- निदेशक संजीव भार्गव, जिन्होंने 2017 में इस कैम्प की परिकल्पना की थी, ने इसे "एक खुला दरवाज़ा" बताया - “ये कलाकार सिर्फ चित्र नहीं बना रहे हैं, वे एक-दूसरे की दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। ये ऐसा जादू है जो अजनबियों को दस दिनों में दोस्त बना देता है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह कैम्प कुछ असाधारण सृजन लेकर आएगा।” 
इस कैम्प का समापन शिलॉन्ग में होगा, लेकिन यहां तैयार हुई कृतियाँ केवल वहीं नहीं रुकेंगी - नई दिल्ली में एक प्रदर्शनी के बाद फिर मलेशिया (जो 2025 में आसियान का चेयर है) में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों के ज़रिए यह कला सफर दुनिया के कोनों तक पहुंचेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!