Breaking




तुम्बाड एक्टर सोहम शाह की फिल्म क्रेजी के दर्शक हुए फैन, बांधे तारीफों के पुल

Updated: 03 Mar, 2025 04:23 PM

audience became fans of soham shah film crazxy

सोहम शाह स्टारर क्रेजी ने जीता दिल, हर मोड़ पर सरप्राइज़ से भरी यह फिल्म है हिट! क्रेजी – एक अनोखी थ्रिलर जो रुला भी देती है और सोचने पर भी मजबूर कर देती है!

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोहम शाह स्टारर क्रेजी ने जीता दिल, हर मोड़ पर सरप्राइज़ से भरी यह फिल्म है हिट! क्रेजी – एक अनोखी थ्रिलर जो रुला भी देती है और सोचने पर भी मजबूर कर देती है! सिनेमा घरों में सफलतापूर्ण रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। आम बॉलीवुड फिल्मों से अलग, यह पूरी फिल्म सिर्फ एक ही एक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन बावजूद इसके, स्क्रीन से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है। फिल्म की कहानी एक किडनैपिंग मिस्ट्री के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जहां हर मोड़ पर नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। दर्शकों के लिए सबसे बड़ी पहेली यही है – आखिर इस किडनैपिंग के पीछे कौन है और अभिमन्यु इस चक्रव्यूह से कैसे बाहर निकलेगा?

फिल्म का आखिरी एक घंटा किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं है। जैसे ही क्लाइमेक्स करीब आता है, एक ऐसा सीन आता है जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया। यह सीन इतना पावरफुल है कि दर्शक सीटियां बजाने और तालियां पीटने से खुद को रोक नहीं पाते। और जब क्लाइमेक्स आता है, तो यह फिल्म अपनी थ्रिलर जॉनर के बावजूद दर्शकों को भावुक कर देती है। सोहम शाह ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से एक बार फिर साबित कर दिया कि वे कितने शानदार अभिनेता हैं। तुंबाड के बाद यह उनकी अगली बड़ी फिल्म है, और इसे तुंबाड का एक बेहतरीन सक्सेसर कहना गलत नहीं होगा।

फिल्म न सिर्फ कंटेंट बल्कि अपने बिजनेस मॉडल को लेकर भी चर्चा में है। महज 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत डिजिटल और म्यूजिक राइट्स के जरिए ही निकाल ली है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर होने वाली कमाई पूरी तरह प्रॉफिट होगी। फिल्म की क्रिएटिव मार्केटिंग ने इसे लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। क्रेजी को मिल रहा प्यार नए फिल्ममेकर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नई उम्मीद जगाता है। खासतौर पर यह फिल्म उन दर्शकों के दिलों को छू रही है जो पिता हैं, क्योंकि इसमें एक इमोशनल कोर भी है जो हर किसी को इमोशनल कर रख देता है।

बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में गेम चेंजर साबित होने वाली क्रेजी अपने दमदार विजुअल्स, जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी और नॉन-स्टॉप थ्रिल के साथ एक भूलने न देने वाली सिनेमई सफर का वादा करती है। फिल्म को गिरीश कोहली ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसके प्रोड्यूसर सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद हैं। जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हैं। 28 फरवरी 2025 को रिलीज हो चुकी क्रेजी सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

सरप्राइज मत हो जाना अगर अगले साल ये फिल्म को भर भर के अवॉर्ड्स मिले।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!