यश राज फिल्म्स और पोशम पा पिक्चर्स की पहली बड़ी फिल्म में लीड एक्टर होंगे आयुष्मान खुराना

Updated: 17 Dec, 2024 05:33 PM

ayushmann khurrana as lead actor in yash raj films and posham pa pictures

बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार आयुष्मान खुराना यशराज फिल्म्स और पोषम पा पिक्चर्स की बहुप्रतीक्षित क्रिएटिव साझेदारी की पहली बड़ी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार आयुष्मान खुराना यशराज फिल्म्स और पोषम पा पिक्चर्स की बहुप्रतीक्षित क्रिएटिव साझेदारी की पहली बड़ी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह सहयोग आज के दर्शकों के लिए एकदम नई और इमर्सिव सिनेमाई अनुभव पेश करने का वादा करता है। पिछले हफ्ते, भारत की सबसे प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी यशराज फिल्म्स ने पोशम पा पिक्चर्स के साथ एक रोमांचक क्रिएटिव पार्टनरशिप की घोषणा की। पोषम पा पिक्चर्स को भारतीय मनोरंजन जगत में सबसे इनोवेटिव प्रोडक्शन हाउस में से एक माना जाता है।

यह पार्टनरशिप 2025 से थिएट्रिकल फिल्मों को बनाएगी। इस कदम को यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी द्वारा उनकी नई रणनीतिक सोच के तहत उठाया गया है। अक्षय यशराज फिल्म्स को प्रोडक्शन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से एक नया बिजनेस मॉडल विकसित कर रहे हैं। अक्षय का यह दूसरा प्रोडक्शन प्रोजेक्ट होगा। इससे पहले उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म प्रोड्यूस की थी, जिसमें आहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

एक वरिष्ठ ट्रेड सोर्स ने खुलासा किया, “यह अब तक अनटाइटल्ड फिल्म एक जॉनर-बेंडिंग सिनेमाई अनुभव होगी। यह थिएटर में दर्शकों को एकदम नया और अद्भुत विजुअल अनुभव प्रदान करेगी। आयुष्मान खुराना, जिन्होंने हमेशा कंटेंट में इनोवेशन को अपनी पहचान बनाया है, इस प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म एक ऐसा रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है, जो शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी सीट से बांध कर रखेगी।” पोशम पा पिक्चर्स के पार्टनर्स अमित गोलानी, समीर सक्सेना, बिस्वपति सरकार और सौरभ खन्ना ने व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कई प्रशंसित प्रोजेक्ट्स बनाए हैं जैसे ‘काला पानी’ और ‘मामला लीगल है’।

Source: Navodaya Times

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!