mahakumb

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना बने FICCI Frames के ब्रांड एंबेसडर

Updated: 23 Jan, 2025 01:16 PM

ayushmann khurrana becomes brand ambassador of ficci frames

​​​​​​​FICCI Frames, भारत के प्रीमियर ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट कन्वेंशन, इस साल अपनी 25वीं सालगिरह का जश्न मनाने जा रहा है।

नई दिल्ली। FICCI Frames, भारत के प्रीमियर ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट कन्वेंशन, इस साल अपनी 25वीं सालगिरह का जश्न मनाने जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। खुराना अब भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चेहरे के रूप में इस आयोजन से जुड़े हैं।

इस साल के खास संस्करण का थीम है, "राईस : रिडिफायनिंग इनोवेशन , सस्टेनेबिलिटी , एंड एक्सीलेंस" (RISE: Redefining Innovation, Sustainability, and Excellence)  जो इस बात को रेखांकित करता है कि FICCI Frames ने किस प्रकार नैरेटिव्स को आकार देने, क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने और मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विकास में योगदान दिया है।

हर साल मुंबई में आयोजित होने वाला यह इवेंट दुनिया भर के प्रभावशाली व्यक्तित्वों, क्रिएटिव प्रोफेशनल्स, और पॉलिसी मेकर्स को एक साथ लाता है। इसमें उभरते ट्रेंड्स, नई तकनीकों, और मनोरंजन जगत की प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा होती है। इवेंट में मुख्य भाषण, B2B मीटिंग्स, मास्टरक्लासेस, पॉलिसी राउंडटेबल्स, बेस्ट एनिमेटेड फ्रेम्स अवार्ड्स (BAF), ग्लोबल कंटेंट मार्केट, प्रदर्शनियां और सांस्कृतिक संध्याओं जैसे कई प्रारूप शामिल होते हैं।

केविन वाज़, चेयरमैन, FICCI M&E कमिटी और CEO, एंटरटेनमेंट, Jiostar ने कहा, “FICCI Frames का सिल्वर जुबली संस्करण 25 सालों की उत्कृष्टता का जश्न है और यह भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के निर्माण में हमारी विरासत को ट्रिब्यूटहै। आयुष्मान खुराना, जिनकी अविश्वसनीय यात्रा क्रिएटिविटी, इनोवेशन और दर्शकों से गहरे जुड़ाव का प्रतीक है, FICCI Frames के आदर्शों को दर्शाते हैं। उनका जुड़ाव इस माइलस्टोन इवेंट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और भविष्य के कहानीकारों व क्रिएटर्स को प्रेरित करेगा।”

आयुष्मान खुराना ने अपने जुड़ाव पर कहा, “FICCI Frames के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में सिल्वर जुबली वर्ष में चुना जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है! एक ऐसे इंसान के रूप में, जो चंडीगढ़ से मुंबई केवल सपने लेकर आया था, मैंने कभी यह कल्पना नहीं की थी कि मेरी यात्रा इतनी अविश्वसनीय होगी। आज, मेरा काम न केवल लोगों के जीवन को छूता है, बल्कि यह भारत की समृद्ध पॉप कल्चर का हिस्सा भी बन गया है। इस नई भूमिका में, मैं FICCI की उत्कृष्ट टीम के साथ मिलकर इनोवेशन का जश्न मनाने और हमारी इंडस्ट्री की निरंतर उत्कृष्टता को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

FICCI Frames का नेतृत्व पहले दिग्गज यश चोपड़ा ने किया था और बाद में करण जौहर इसके सह-अध्यक्ष बने। वर्तमान में इसे केविन वाज़ (CEO, Viacom 18), संध्या देवनाथन (VP और MD, Meta India), और अर्जुन नोहवार (GM, South Asia, Warner Bros. Discovery) जैसे प्रमुख व्यक्तित्व चला रहे हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

FICCI Frames का यह 25वां संस्करण नई तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल कंटेंट क्रिएशन, वर्चुअल रियलिटी, और मेटावर्स के साथ पारंपरिक मीडिया और एंटरटेनमेंट पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगा।

आयुष्मान खुराना के ब्रांड एंबेसडर बनने के साथ, इस 25वीं सालगिरह में स्टार पॉवर, इंडस्ट्री इनोवेशन, और वैश्विक प्रासंगिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!