WPL की ओपनिंग नाइट पर ‘मां तुझे सलाम’ गाकर अयुष्मान खुराना ने स्टेडियम में भरा जोश
Updated: 15 Feb, 2025 05:21 PM
![ayushmann khurrana performance in the opening night of wpl](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_20_380299114ayupk-ll.jpg)
बॉलीवुड स्टार अयुष्मान खुराना ने बीती रात वडोदरा में आयोजित विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन समारोह में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड स्टार अयुष्मान खुराना ने बीती रात वडोदरा में आयोजित विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन समारोह में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। उन्होंने ‘माँ तुझे सलाम’ गाकर पूरे स्टेडियम को उत्साह से भर दिया और यह खास प्रस्तुति भारत की भावना और नारी शक्ति को समर्पित की।
अयुष्मान ने तिरंगा सीने से लगाकर स्टेडियम में दौड़ते हुए ए.आर. रहमान का यह प्रसिद्ध देशभक्ति गीत गाया, जिससे पूरे दर्शकों में राष्ट्रप्रेम की भावना उमड़ पड़ी।
इस धमाकेदार परफॉर्मेंस का वीडियो देखें:
View this post on Instagram
A post shared by BRC 🚂 / BDQ 🛫 (@vadodara_moj_karo_khali)
उनके एनर्जेटिक सॉन्ग और डांस परफॉर्मेंस में उनके सुपरहिट गाने – पानी दा रंग, साडी गली आजा और बड़ा डांस नंबर जेडा नशा भी शामिल था। उनके भांगड़ा मूव्स और सुरों की जादूगरी ने पूरे स्टेडियम में जोश भर दिया और WPL की ओपनिंग नाइट यादगार बन गई!