’बरेली की बर्फी' के 7 साल हुए पूरे, अश्विनी अय्यर तिवारी और कृति सेनन की आज भी लुभाती हैं यह 5 बातें

Updated: 18 Aug, 2024 01:22 PM

bareilly ki barfi  completes 7 years  ashwini iyer tiwari and kriti sanon

अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा डायरेक्ट की गई "बरेली की बर्फी", जिसमें कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव लीड रोल में हैं, उसे रिलीज हुए आज 7 साल पूरे हो चुके हैं। ये हल्की फुल्की फिल्म बॉलीवुड पर एक गहरा असर छोड़ चुकी है

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा डायरेक्ट की गई "बरेली की बर्फी", जिसमें कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव लीड रोल में हैं, उसे रिलीज हुए आज 7 साल पूरे हो चुके हैं। ये हल्की फुल्की फिल्म बॉलीवुड पर एक गहरा असर छोड़ चुकी है। इस तरह से यह एक मॉडर्न क्लासिक बन गई है जो अब तक अपने अनोखे ह्यूमर, रोमांस, और रिलेट करने वाली स्टोरी टेलिंग के साथ लोगों को एंटरटेन करती है। जैसा कि हम इसकी 7वीं एनिवर्सरी मना रहे हैं, तो चलिए यहां देखते हैं वह पांच कारण जो बताते हैं कि क्यों 'बरेली की बर्फी' फैंस के बीच बन गई है उनकी सबसे पसंदीदा:

असल छोटे शहर की सेटिंग 

"बरेली की बर्फी" की सबसे खास बात ये है कि ये छोटे शहर की जिंदगी को बिल्कुल असली तरीके से दिखाती है। फिल्म ने उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की असली रूह को 
अपने जिंदा दिल किरदारों, वहां की बोली और खूबसूरत लोकेशन के साथ जिंदा कर दिया है।  ये सेटिंग कहानी को और भी ज्यादा रियल और रिलेटेबल बना देती है।

मजबूत महिला नायक

कृति सैनन का बिट्टी मिश्रा का किरदार, जो एक खुले विचारों और इंडिपेंडेंट लड़की है और जो समाज के पितृसत्तात्मक नियमों का विरोध करती है, जो देश भर के लोगों से जुड़ता है।  बिट्टी का किरदार टिपिकल बॉलीवुड हीरोइन से अलग था, जो एक ऐसी लड़की को दिखता है जो जैसी है वैसे रहने के लिए कभी नहीं शर्माती। उसकी खुद की खोज से जुड़ी यात्रा और रास्ते में जो फैसले उसने लिए, वो देखने में सशक्त और ताज़ा लगते हैं।

यादगार म्यूजिक

तनिष्क बागची, अर्को प्रावो मुखर्जी और समीरा कोप्पिकर जैसे टैलेंटेड कास्ट द्वारा क्रिएटेड फिल्म का साउंडट्रैक "बरेली की बर्फी" की एक खासियत है। "स्वीटी तेरा ड्रामा" और "नज़्म नज़्म" जैसे गानों ने फिल्म की अपील को और बढ़ा दिया और पापुलर हिट बन गए जिन्हें लोग आज भी पसंद करते हैं। म्यूजिक पूरी तरह से कहानी से मेल खाता है, जिससे फिल्म के इमोशनल और मजेदार पल और भी बेहतर हो जाते हैं।

मजेदार और रिलेट करने वाली स्टोरी टेलिंग 

"बरेली की बर्फी" अपनी अनोखी और भरोसेमंद स्क्रीनप्ले के लिए जानी जाती है, जिसे नितेश तिवारी और श्रेयस जैन ने मिलकर लिखा है। यह ह्यूमर, समझदारी और गर्मजोशी से भरपूर है। किरदारों को अच्छी तरह से विकसित किया गया है, हर एक ने कहानी में अपना अलग टच जोड़ा है, जिसकी वजह से उनसे जुड़ना आसान हो जाता है।

मॉडर्न रॉम कॉम पर असर

"बरेली की बर्फी" का मॉडर्न रोमांटिक कॉमेडी पर एक हमेशा रहने वाला असर हुआ है। इसने ये दिखाया है कि छोटे शहरों में सेट फिल्में, असल किरदार और असल कहानियां दर्शकों को पसंद आती हैं। ये साबित करता है कि लोग एंटरटेनमेंट और असल कहानियों को ही पसंद करते हैं। इसका असर बाद में आई फिल्मों में साफ देखने मिला है, जिन्होंने इसी तरह के थीम और कहानी कहने के स्टाइल को अपनाया है। 

अश्विनी अय्यर तिवारी के खूबसूरत डायरेक्शन  में बनी इस फिल्म ने बॉलीवुड में मॉडर्न रोमांटिक कॉमेडी को दिखाने के तरीके को बदल दिया। ह्यूमर, इमोशन और रील्नेस को मिलाने की उनकी काबिलियत ने एक नया स्टैंडर्ड सेट कर दिया, जिसने दूसरे फिल्म मेकर्स को ज्यादा डिटेल्ड, किरदार-आधारित कहानियों पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया है। "बरेली की बर्फी" की सफलता ने रीयल और रिलेट करने वाले अनुभवों पर आधारित ज्यादा से ज्यादा कहानियों के लिए रास्ता खोल दिया है, और अश्विनी अय्यर तिवारी को बॉलीवुड की डेवलप होती कहानी में एक ट्रेलब्लेज़र बना दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!