Breaking




'भूल चूक माफ' स्टार राजकुमार राव-वामिका गब्बी पहुंचे जयपुर, फैंस को किया सरप्राइज

Updated: 25 Apr, 2025 04:02 PM

bhool chuk maaf duo rajkummar rao and wamiqa gabbi surprise fans at jaipur

इसी बीच जयपुर में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब भूल चूक माफ के सितारे राजकुमार राव और वामीका गब्बी ने शहर के प्रतिष्ठित राजमंदिर सिनेमा में अचानक जा पहुंचे।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजकुमार राव और वामिका गब्बी इन दिनों अपनी फिल्म भूल चूक मांफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर लगातार फिल्म के प्रोमोशन में जुटे हुए है। इसी बीच जयपुर में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब भूल चूक माफ के सितारे राजकुमार राव और वामीका गब्बी ने शहर के प्रतिष्ठित राजमंदिर सिनेमा में अचानक जा पहुंचे। पिंक सिटी में फैंस ने अपने चहेते सितारों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।

गोविंद देव जी मंदिर के किए दर्शन
बता दें कि दिन की शुरुआत में राजकुमार राव को गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन के लिए गए जहां उन्होंने फिल्म के प्रचार से पहले आशीर्वाद लिया। बाद में, राजमंदिर सिनेमा में माहौल और भी जोश से भर गया जब राजकुमार और वामीका ने फैंस के बीच पहुंचकर उन्हें सरप्राइज़ दिया। दोनों कलाकारों ने प्रशंसकों से बातचीत की, सेल्फी लीं और फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं। जयपुरवासियों के इस स्नेह और उत्साह से दोनों अभिनेता भावुक हो उठे।

9 मई को रिलीज होगी फिल्म
दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले और करण शर्मा के निर्देशन में बनी भूल चूक माफ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। जयपुर में मिले इस जबरदस्त रिस्पॉन्स से फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!