Breaking




तेजस देवस्कर ने बताया कैसे BSF और कमांडेंट नरेंद्रनाथ धर दुबे ने 'ग्राउंड जीरो' को बनाया रियलिस्टिक!

Updated: 10 Apr, 2025 12:11 PM

bsf and commandant narendranath dhar dubey made ground zero realistic

फिल्म के डायरेक्टर तेजस देवस्कर ने इस असलियत भरी कहानी के पीछे की एक दिलचस्प झलक साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे ग्राउंड ज़ीरो की टीम ने बीएसएफ के साथ मिलकर हर छोटे-बड़े डिटेल पर काम किया ताकि कहानी में पूरी सच्चाई और हर चीज का सही पैमाना दिखाई दे।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस हफ्ते एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी फिल्म ग्राउंड ज़ीरो का दमदार ट्रेलर रिलीज़ किया, जिसने एक सच्ची घटनाओं से प्रेरित इमोशन और हाई स्टेक्स से भरी कहानी की झलक दी। ट्रेलर में इमरान हाशमी का BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के रूप में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर दर्शक दंग रह गए हैं। फिल्म की दुनिया की असलियत, चाहे वो मिलिट्री डिटेलिंग हो या इमोशनल गहराई ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। रॉ इंटेंसिटी और ग्राउंडेड स्टोरीटेलिंग के लिए ट्रेलर को जमकर सराहना मिल रही है।

फिल्म के डायरेक्टर तेजस देवस्कर ने इस असलियत भरी कहानी के पीछे की एक दिलचस्प झलक साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे ग्राउंड ज़ीरो की टीम ने बीएसएफ के साथ मिलकर हर छोटे-बड़े डिटेल पर काम किया ताकि कहानी में पूरी सच्चाई और हर चीज का सही पैमाना दिखाई दे।

डायरेक्टर तेजस देवस्कर ने साझा किया, “जब भी हम आर्म्ड फोर्सेज पर कोई कहानी या फिल्म बनाते हैं, तो हम इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि जो जानकारी हम दिखा रहे हैं, जो प्रोटोकॉल स्क्रीन पर नजर आएं, वो पूरी तरह सही हों। इसलिए हम उस संस्था की मदद ज़रूर लेते हैं। इस बार हमारे लिए वो संस्था BSF थी।”

इस फिल्म की यात्रा को और भी खास बना दिया उस व्यक्ति की सीधी भागीदारी ने, कमांडेंट नरेंद्रनाथ धर दुबे जिनकी सच्ची कहानी पर ये फिल्म आधारित है। डायरेक्टर तेजस देवस्कर बताते हैं, “दुबे सर शुरुआत से ही हमारे साथ जुड़े हुए थे। उनके एक जूनियर बिनु भी इस प्रोसेस में शामिल थे। जब हम स्क्रिप्ट तैयार कर रहे थे, तो हम लगातार उनके संपर्क में रहते थे। हमारे मन में जो भी सवाल होते, हम उनसे पूछते और वो बहुत ही खुले दिल से हमें सारी जानकारी देते, जैसे बारीक से बारीक चीजें समझाते, जिन्हें हम कहानी में शामिल कर पाए।”

भले ही स्क्रिप्ट डेवलपमेंट के दौरान टीम ने किताबों और रेफरेंस मटेरियल से काफी रिसर्च की, लेकिन डायरेक्टर तेजस देवस्कर के मुताबिक असली मुहर खुद दुबे सर से ही मिलती थी। वो बताते हैं, “स्क्रिप्ट को असलियत का टच देने के लिए हमें हर बार दुबे सर के पास वापस जाना पड़ता था। और मुझे लगता है कि हम वाकई खुशनसीब हैं कि वो हमेशा हमारी मदद के लिए मौजूद रहे।”

उनका योगदान सिर्फ स्क्रिप्टिंग तक ही सीमित नहीं था। डायरेक्टर तेजस देवस्कर ने बताया, “हम श्रीनगर, कश्मीर में असली BSF बेस पर शूटिंग कर रहे थे। शूट के दौरान दुबे सर और उनकी टीम कई बार सेट पर आए। BSF ने एक लायजनिंग ऑफिसर भी हमारे साथ तैनात किया था, जो हर वक्त हमें गाइड कर रहे थे कि कैसे सोल्जर्स को, ऑपरेशन्स को, उनके रैंक और यहां तक कि उनके अभिवादन को भी सही तरीके से दिखाया जाए।”

हर एक डिटेल को लेकर डायरेक्शन तेजस देवस्कर ने खास एहतियात बरती। उन्होंने कहा, “हमने पूरी कोशिश की कि BSF के सम्मान को किसी भी तरह से ठेस न पहुंचे। उनके तौर-तरीके, प्रोटोकॉल, नाम, हर चीज़ को बेहद बारीकी से दिखाया गया है। और सबसे बड़ी बात ये रही कि दुबे सर खुद पूरे प्रोसेस में शामिल थे, जिससे हमें ये मन को शांति रही कि हम सही दिशा में जा रहे हैं।”

एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देवस्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय को-प्रोड्यूसर्स हैं। ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!