चंदू चैंपियन ने बुधवार को बढ़त के साथ की 2.15 करोड़ की कमाई! 64.16 करोड़ का टोटल किया अपने नाम!

Updated: 27 Jun, 2024 05:49 PM

chandu champion increased by earning rs 2 15 crore on wednesday

कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से अच्छा परफॉर्म कर रही है। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ प्रोड्यूस की गई यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक कहानी है

नई दिल्ली।  कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से अच्छा परफॉर्म कर रही है। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ प्रोड्यूस की गई यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक कहानी है, जो दुनिया भर में मौजूद दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से बहुत प्यार और समर्थन मिल रहा है। इससे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने में इसे मदद मिली है। पहले और दूसरे वीकेंड पर शानदार परफॉर्म करने के बाद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाते हुए बुधवार को मजबूत होते हुए 2.15 करोड़ की कमाई अपने नाम करते हुए, 64.16 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है।

 

पहले दिन ओपनिंग करते हुए फिल्म ने शुक्रवार को 5.40 करोड़ की कमाई की जिसके बाद, दूसरे दिन शनिवार को 7.70 करोड़ का कलेक्शन करते हुए चंदू चैंपियन ने 45% की बढ़त दर्ज की। रविवार को तीसरे दिन 100% की जबरदस्त बढ़त के साथ फिल्म ने 11.01 करोड़ का कलेक्शन किया। लोगों की प्रशंसा, प्यार और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म की परफॉर्मेंस को काफी हद तक बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को 6.01 करोड़ की सॉलिड कमाई अपने नाम की। वीकेंड में अच्छी पकड़ बनाने के बाद फिल्म ने मंगलवार पांचवें दिन 3.6 करोड़, बुधवार छठे दिन 3.40 करोड़, गुरुवार सातवे दिन 3.01 करोड़, शुक्रवार आठवें दिन 3.32 करोड़ की कमाई की थी। जिसके बाद शनिवार नौवें दिन फिल्म ने 100% को बढ़त दर्ज करते हुए 6.30 करोड़ की कमाई है। वहीं, फिल्म ने अपने दसवें दिन यानी रविवार को कमाई की रफ्तार बढ़ाते हुए 8.01 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म ने  सोमवार यानी 11वें दिन 2.1 करोड़, 12वे दिन मंगलवार को भी 2.1 करोड़ और 13 वें दिन बुधवार 2.15 करोड़ की कमाई अपने नाम की है।

 

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संग प्रोड्यूस की गई चंदू चैंपियन, अब बड़े पर्दे पर 14 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और कार्तिक की जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!