mahakumb

‘कम फॉल इन लव- द DDLJ म्यूज़िकल’ का UK में होगा ग्रैंड प्रीमियर, सोनम कपूर उत्साहित

Updated: 17 Feb, 2025 06:02 PM

come fall in love  the ddlj musical to have grand premiere in uk

यशराज फिल्म्स ने ‘कम फॉल इन लव द डीडीएलजे म्यूज़िकल’ की कास्ट की घोषणा कर दी है और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

नई दिल्ली। यशराज फिल्म्स ने ‘कम फॉल इन लव - द डीडीएलजे म्यूज़िकल’ की कास्ट की घोषणा कर दी है और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस ‘ईस्ट मीट्स वेस्ट’ स्टाइल म्यूज़िकल कॉमेडी में जेना पंड्या और एशली डे मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले हैं। यह नाटक भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) पर आधारित है।

सोमवार को सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस म्यूज़िकल को लेकर पोस्ट शेयर की और आदित्य चोपड़ा और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "DDLJ, लेकिन अब म्यूज़िकल के रूप में! इस टाइमलेस क्लासिक के नए रूपांतरण को देखने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई! #TheDDLJMusical." सोनम के लिए यह संगीत से भरा समर होने वाला है!

‘कम फॉल इन लव -द डीडीएलजे म्यूज़िकल’ 29 मई से 21 जून 2025 तक मैनचेस्टर ओपेरा हाउस, यूके में प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!