mahakumb

TOIFA OTT अवॉर्ड्स 2023 में एक्टिंग, कंटेंट क्रिएशन और टेक्निकल स्किल को मिली पहचान!

Updated: 28 Jul, 2024 03:38 PM

content creation and technical skills recognized at toifa ott awards 2023

27 जुलाई को आयोजित टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स (TOIFA) इवेंट में हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, जिसमें 2023 में रिलीज होने वाली वेब फिल्मों और सीरीज पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

नई दिल्ली। 27 जुलाई को आयोजित टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स (TOIFA) इवेंट में हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, जिसमें 2023 में रिलीज होने वाली वेब फिल्मों और सीरीज पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस इवेंट में एक्टिंग, कंटेंट क्रिएशन और टेक्निकल स्किल जैसे अलग-अलग कैटिगरीज में एक्सेप्शनल टैलेंट को पहचान गया है। इसका मकसद व्यक्तियों और टीमों को सम्मान देना था, जिन्होंने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डिजिटल स्टोरी टेलिंग को आगे बढ़ाने और सफलता में अहम योगदान दिया है। 

 

खास विनर्स की बात करें तो, इसमें सोनाक्षी सिन्हा थी, जिन्होंने दहाड़ में अपने रोल के लिए एक्टिंग एक्सीलेंस (फीमेल) अवॉर्ड जीता, जबकि सुविंदर पल विक्की को कोहरा के लिए एक्टिंग एक्सीलेंस (मेल) अवॉर्ड जीता है।विजय वर्मा ने दहाड़ के लिए नेगेटिव रोल में बेहतरीन एक्टिंग के लिए अवॉर्ड जीता, और मोना सिंह ने मेड इन हेवन के लिए सहायक भूमिका में बेहतरीन एक्टिंग के लिए अवॉर्ड जीता है। वहीं, जुबली एक बड़ी विजेता रही, जिसे कॉस्ट्यूम डिज़ाइन, कास्टिंग एनसेंबल, राइटिंग और ड्रामा सीरीज़ ऑफ़ द ईयर में बेहतरीन एक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिले।

 

 

द रेलवे मेन ने भी अपना दम दिखाया, जिसमें बाबिल खान को विजुअल इफेक्ट्स और अच्छी एक्टिंग के लिए सपोर्टिंग रोल (मेल) का अवॉर्ड मिला। शाहिद कपूर को वेब सीरीज फर्जी के लिए मेल एक्टर का अवॉर्ड मिला। इन अवॉर्ड्स ने बिहाइंड द सीन्स टैलेंट्स के महत्व पर भी रोशनी डाली, जो वेब फिल्मों और सीरीज की क्वालिटी और उसके असर में अहम भूमिका निभाते हैं।

 

विनर्स की पूरी लिस्ट पर यहां डालें एक नजर:

एक्सीलेंस इन बैकग्राउंड स्कोर - 
आलोकानंद दासगुप्ता (जुबली)


एक्सीलेंस इन सिनेमेटोग्राफी - 
धनंजय नवग्रह, बार्नी क्रोकर, इवान मुलिगन (कालापानी)

एक्सीलेंस इन कॉस्ट्यूम डिजाइन - श्रुति कपूर (जुबली)

एक्सीलेंस इन कास्टिंग एन्सेम्बल वेब सीरीज - कास्टिंग बे (जुबली)

एक्सीलेंस इन डाइटिंग - सुमीत कोटियान (सिर्फ एक बंदा काफी है)

एक्सीलेंस इन विजुअल इफेक्ट्स - फिल्मगेट और न्यूब सर्कस (द रेलवे मैन)

एक्सीलेंस इन राइटिंग - दीपक किंगरानी (सिर्फ एक बंदा काफी है)

एक्टिंग एक्सीलेंस (फीमेल) - सोनाक्षी सिन्हा (दहाड़)

एक्टिंग एक्सीलेंस (मेल) - सुविंदर पाल विक्की (कोहरा)

एक्टिंग एक्सीलेंस इन नेगेटिव रोल - विजय वर्मा (दहाड़)

एक्टिंग एक्सीलेंस इन सपोर्टिंग रोल - मोना सिंह (मेड इन हेवन)

एक्टिंग एक्सीलेंस इन कॉमेडी रोल - रत्ना पाठक शाह (हैप्पी फैमिली कंडीशन अप्लाई)

एक्सीलेंस इन विजुअल इफेक्ट्स - फिल्मगेट एबी और न्यूब सर्कस (द रेलवे मेन)

कॉमेडी सीरीज ऑफ द ईयर - हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस (हैप्पी फैमिली कंडीशन अप्लाई)

क्राइम/थ्रिलर/हॉरर सीरीज ऑफ द ईयर - क्लीन स्लेट फिल्म्ज (कोहरा)

एक्टिंग एक्सीलेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल) - बाबिल खान  (द रेलवे मेन)

डेब्यू एक्टर ऑफ द ईयर - आर्यन सिंह अहलावत (स्कूल ऑफ लाइज़)

ड्रामा सीरीज ऑफ द ईयर - जुबली

रियलिटी शो ऑफ द ईयर - इंडियन मैचमेकिंग S3

शो रनर फॉर ओटीटी - विक्रमादित्य मोटवानी और सौमिक सेन (जयंती)

फीमेल एक्टर वेब सीरीज - सोनाक्षी सिन्हा (दहाड़)

मेल एक्टर वेब सीरीज - शाहिद कपूर (फ़र्ज़ी)

मेल एक्टर वेब फिल्म - मनोज बाजपेयी (सिर्फ एक बंदा काफी है)

फीमेल एक्टर वेब फिल्म - करीना कपूर खान (जाने जान)

एक्टिंग एक्सीलेंस इन कॉमेडी रोल - सान्या मल्होत्रा ​​(कथल)

एक्टिंग एक्सीलेंस इन नेगेटिव रोल - अभिषेक बनर्जी (अपूर्व)

एक्टिंग एक्सीलेंस इन सपोर्टिंग रोल - वामीका गब्बी (खुफिया)

एक्टिंग एक्सीलेंस इन सपोर्टिंग रोल - विजय वर्मा (जाने जान)

डेब्यू एक्टर ऑफ द ईयर - अगस्त्य नन्दा (द आर्चीज़)

डायरेक्टर अवॉर्ड फॉर फिल्म - अपूर्व सिंह कार्की (सिर्फ एक बंदा काफिर है)

फिल्म ऑफ द ईयर- सिर्फ एक बंदा काफिर है

इवेंट में हिंदी वेब कंटेंट के उभरते परिदृश्य का जश्न मनाया गया, साथ ही इस तेजी से आगे बढ़ रही दुनिया को चलाने वाले क्रिएटिव और टेक्निकल एक्सीलेंस को भी पहचाना दी गई।

Source: Navodaya Times

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!