Updated: 17 Jan, 2025 02:01 PM
फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में है। निर्देशक अपनी इस फिल्म को दर्शकों के सामने एक और जोरदार कहानी के रूप में प्रस्तुत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक है और अब इसके कास्टिंग को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
कल अभिनेता दर्शन कुमार को मढ़ जेट्टी पर देखा गया। चूंकि 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' की शूटिंग इस समय मुंबई के मध आइलैंड में चल रही है, क्या दरशन कुमार इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं? क्या वे फिल्म की शूटिंग के लिए वहां मौजूद थे?
'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री करेंगे और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत की जाएगी और 15 अगस्त 2025 को विश्वभर में रिलीज होगी।