Updated: 11 Mar, 2025 09:20 AM

बॉलीवुड की आइकॉन और ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण ने पेरिस फैशन वीक में लुई विटॉन के शो में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराई।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड की आइकॉन और ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण ने पेरिस फैशन वीक में लुई विटॉन के शो में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराई। लुई वीटॉन की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर होने के नाते दीपिका ने अपने खास अंदाज में इस लग्जरी ब्रांड के लिए रैंप पर जलवा बिखेरा। कहना होगा की उनके लुक में एक अलग ही एलीगेंस और क्लास नजर आया।
एक्ट्रेस को पेरिस के मशहूर लूवर म्यूज़ियम में लुई वुइत्तों शो अटेंड करते हुए देखा गया, जहां वह मशहूर हस्तियों के साथ फ्रंट रो में नजर आईं। लुई विटॉन और कार्टियर जैसे बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स की पहली भारतीय एंबेसडर बनकर, दीपिका पादुकोण ने सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि बाकी इंडियन सेलेब्स के लिए भी ग्लोबल लेवल पर रास्ता खोल दिया। अपने क्लासिक और विंटेज टच वाले लुक में वो फिर से सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहीं। स्टाइल और एलीगेंस का ऐसा कॉम्बिनेशन, जो हर बार उन्हें और भी खास बना देता है।
View this post on Instagram
A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)
लुई विटॉन की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर दीपिका पादुकोण फैशन वर्ल्ड में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में वो दुबई में कार्टियर के 25वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में ब्लैक ब्यूटी के रूप में नजर आईं, फिर अबू धाबी में फोर्ब्स समिट में गोल्डन गर्ल बनकर सबको चौंका दिया। लुई विटॉन की पहली भारतीय हाउस एंबेसडर बनने का यह सफर उनके करियर का एक बड़ा माइलस्टोन है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग उनके इस लुक को "आइकॉनिक" और "क्वीन नेवर डिसअपॉइंट्स" कहकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
मां बनने की खूबसूरत जर्नी एंजॉय करने के साथ ही दीपिका पादुकोण ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर भारत का दमदार प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उनकी गैरमौजूदगी को फैंस ने जरूर महसूस किया, लेकिन अब वह लगातार अपने पावरफुल और स्टनिंग अपीयरेंस से सभी को चौंका रही हैं। पेरिस फैशन वीक में लुई विटॉन के लिए उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ फैशन आइकॉन ही नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की ग्लोबल एंबेसडर भी हैं।