mahakumb

सब्यसाची के शो में दीपिका पादुकोण का जलवा, मदरहुड के बाद पहली अपीयरेंस ने फैंस को किया दीवाना!

Updated: 26 Jan, 2025 11:16 AM

deepika padukone magic in sabyasachi show

दीपिका पादुकोण भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार मानी जाती हैं। उन्होंने लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दीपिका पादुकोण भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार मानी जाती हैं। उन्होंने लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

आज सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में दीपिका पादुकोण ने अपने जलवे बिखेर दिए। माँ बनने के बाद ये उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी और उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया कि हर कोई बस देखता रह गया। व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ सब्यसाची के शानदार नेकलेस, जिसमें चोकर और रूबी-डायमंड क्रॉस पेंडेंट शामिल था, दीपिका ने शो की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज़ में की। काले लेदर के ग्लव्स पर जड़े ब्रैसलेट और हेडबैंड ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। सच कहें तो दीपिका हर बार ये साबित कर देती हैं कि स्टाइल और ग्रेस में उनका कोई मुकाबला नहीं।

फैन्स ने तुरंत अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया और दीपिका को "द अल्टीमेट क्वीन", "मदर", "मदर इज़ मदरिंग" और "सच में क्वीन" कहकर सराहा। कई लोगों ने उनकी तुलना दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से भी कर दी। ये लम्हा वाकई 2025 का सबसे चर्चा में रहने वाला मोमेंट बनने जा रहा है।

दीपिका पादुकोण, जो सब्यसाची की ब्राइडल लुक में हमेशा से ही ग्रेस और टाइमलेस ब्यूटी का परफेक्ट उदाहरण रही हैं, आज एक बार फिर सबका दिल जीत रही हैं। मदरहुड के बाद अपने काम पर वापसी करते हुए दीपिका ने ऐसा शानदार लुक दिया है जो सालों तक यादगार रहेगा। साथ ही, आज वो अपनी फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती के आइकॉनिक रोल की सातवीं सालगिरह भी मना रही हैं, जो 25 जनवरी 2018 को रिलीज़ हुई थी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!