mahakumb

शाहिद कपूर स्टारर 'देवा' के मेकर्स ने पब्लिक डिमांड पर लॉन्च किया जबरदस्त "मर्ज़ी चा मालिक" का ऑडियो

Updated: 24 Jan, 2025 04:52 PM

deva song marzi cha malik launched

जी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स की एक्शन-थ्रिलर फिल्म "देवा" का ट्रेलर दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा रहा है। इस फिल्म का एक गाना मर्ज़ी चा मालिक भी रिलीज हो चुका है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स की एक्शन-थ्रिलर फिल्म "देवा" का ट्रेलर दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा रहा है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के दमदार अभिनय और शानदार एक्शन सीन ने इसे एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव बनाने का पूरा भरोसा दिलाया है। जैसे-जैसे फिल्म का इंतजार बढ़ता जा रहा है, दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ती जा रही है, और इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के एल्बम से नया गाना "मर्ज़ी चा मालिक" रिलीज़ कर दिया है।

फिल्म के प्रति दर्शकों का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म को लेकर उत्सुकता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी बढ़ती हुई डिमांड को ध्यान में रखते हुए, मेकर्स ने गाने की ऑडियो को रिलीज़ किया है, ताकि इसकी धुन से फिल्म के फैंस का दिल और भी ज्यादा जुड़ सके। पोस्टर्स में इस गाने का इशारा मिलते ही दर्शकों में इसकी धुन को लेकर उत्सुकता देखने को मिली थी। 

इसके अलावा, जब इस गाने का इस्तेमाल फिल्म के टीज़र और ट्रेलर लॉन्च इवेंट में टैलेंट्स की एंट्री के दौरान हुआ था, तब से ही यह गाना दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट हो गया। अब यह गाना फिल्म के एक और दिलचस्प पहलू से दर्शकों को रूबरू कराता है, जिससे फिल्म का रोमांच और भी बढ़ जाता है।

मशहूर मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। "देवा" एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!