mahakumb

Khoj: सेट पर हंसी-मजाक की बहार, निर्देशक प्रबल बरुआ ने कहा- ‘ड्रामा के बीच मजेदार पल थे’

Updated: 15 Jan, 2025 11:51 AM

director prabal baruah shared experience of film khoj

ZEE5 पर स्ट्रीमिंग हो रही सस्पेंस से भरी वेब सीरीज ‘Khoj – Parchaiyon Ke Uss Paar’ पर्दे पर जितनी गंभीर और रहस्यमयी नजर आती है, असल में इसके सेट का माहौल उतना ही हल्का-फुल्का और मजेदार था।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ZEE5 पर स्ट्रीमिंग हो रही सस्पेंस से भरी वेब सीरीज ‘Khoj – Parchaiyon Ke Uss Paar’ पर्दे पर जितनी गंभीर और रहस्यमयी नजर आती है, असल में इसके सेट का माहौल उतना ही हल्का-फुल्का और मजेदार था। सीरीज के निर्देशक प्रबल बरुआ ने बताया कि शूटिंग के दौरान सेट पर अक्सर हंसी-मज़ाक का माहौल रहता था।

ड्रामा के बीच आते थे हल्के-फुल्के मजेदार पल
निर्देशक प्रबल बरुआ ने बताया, “Khoj की कहानी गंभीर और सस्पेंस से भरी है, लेकिन जब ‘कट’ बोला जाता, तब सेट पर हंसी-ठिठोली का सिलसिला शुरू हो जाता था। खासकर, अभिनेता शारिब हाशमी हर सीन में ह्यूमर खोजने में माहिर थे। उनकी मौजूदगी सेट का माहौल हल्का और खुशनुमा बना देती थी।”

उन्होंने कुछ दिलचस्प किस्से भी साझा किए। “जब कैमरा रोल करता तो सभी कलाकार अपने-अपने किरदारों में पूरी तरह डूब जाते, लेकिन जैसे ही शॉट खत्म होता, पूरा माहौल बदल जाता। शारिब तो हर डायलॉग में कुछ मजेदार ढूंढ ही लेते थे, जिससे सेट पर सभी का मूड खुशनुमा हो जाता।”

गंभीर कहानी के पीछे हल्का-फुल्का माहौल
Khoj – Parchaiyon Ke Uss Paar की कहानी एक वकील वेद (शारिब हाशमी) पर आधारित है, जिसकी पत्नी उसे छोड़कर चली जाती है और कुछ समय बाद वापस लौटती है। लेकिन वेद को यकीन नहीं होता कि यह महिला उसकी असली पत्नी है। इस रहस्य और सस्पेंस से भरी कहानी में वेद अपने आसपास के लोगों को इस सच को मानने के लिए मनाने की कोशिश करता है।

सीरीज में गंभीरता और रोमांच के साथ दर्शकों को बांधने वाली कहानी के बावजूद, सेट पर हमेशा मजेदार पलों की भरमार रही। प्रबल बरुआ की यह रोमांचक पेशकश ZEE5 पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!