mahakumb

Review: 80 के दशक में indo-pak के युद्ध के बीच राम-सीता की खूबसूरत लव स्‍टोरी हैं Sita Ramam

Updated: 02 Sep, 2022 02:54 PM

dulquer salmaan mrunal thakur and rashmika mandanna starrer sita ramam review

फिल्‍म में राम-सीता की एक खूबसूरत लव स्‍टोरी दिखाई गई है। फिल्म की कहानी काफी अलग है, जो सबको पसंद आएगी। साउथ एक्टर दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर की फिल्म सीता रामम बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, इसे अब हिंदी में भी रिलीज किया गया है।

फिल्म : सीता रामम (sita ramam)
निर्देशक : हनु राघवपुडी ( Hanu Raghavapudi)
कलाकार : मृणाल ठाकुर (mrunal thakur), दुलकर सलमान (dulquer salmaan), रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna)
रेटिंग : 3.5/5

Sita Ramam Review: फिल्‍म में राम-सीता की एक खूबसूरत लव स्‍टोरी दिखाई गई है। फिल्म की कहानी काफी अलग है, जो सबको पसंद आएगी। साउथ एक्टर दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर की फिल्म सीता रामम बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, इसे अब हिंदी में भी रिलीज किया गया है। हनु राघवपुडी के निर्देशन में बनी यह फिल्म कितना कमाल दिखा पाएगी यह अंदाजा आप इस रिव्यू से भी लगा लकते हैं। 

कहानी  

फिल्म की कहानी 80 के दशक में भारतीयों और पाकिस्तानियों के बीच युद्ध के हालातों पर आधारित है। फिल्म की शुरुआत रश्मिका के किरदार आफरीन से होती है जो पाकिस्तानी लड़की हैं और लंदन में पढ़ी लिखी हैं। आफरीन एक महंगी कार को आग लगा देती है क्योंकि वो एक भारतीय की गाड़ी होती है। अब इस गाड़ी के दस लाख रुपए आफरीन से मांगे जाते हैं। आफरीन बहुत सालों बाद अपने दादा जी के पास जाती है जहां से उसे एक लेटर मिलता है। यह लेटर उसे सीता लक्ष्मी को देने के लिए कहा जाता है। यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है। 

आफरीन के दिवंगत दादा अब्दुल तारिक ने अपनी वसियत में लिखा था और वो लेटर आफरीन कैसे पंहुचा पाती है यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

एक्टिगं

दुलकर सलमान ने काफी अच्छा काम किया है। मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना ने भी अपने किरदार को सौ प्रतिशत दिया है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी काफी अच्छी है। 

डारेक्शन

निर्देशक हनु राघवपुडी ने कहानी में युद्ध के बीच लव स्टोरी का अच्छा एंगल दिया है। रश्मिका सीता राम की प्रेम कहानी का अहम हिस्सा है। जैसे- जैसे फिल्म आगे बढ़गी वैसे आपको मजा आने लगेगा।

  • Edited By- Jyotsna Rawat

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!