इन 2 फिल्मों के असफल होने पर एकता कपूर ने दर्शकों का ठहराया जिम्मेदार! जानें क्या कहा?

Updated: 22 Mar, 2025 12:32 PM

ekta kapoor blamed the audience for the failure of these 2 films

हाल ही में एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "जब सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव और मेरे प्यारे दोस्त हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स थिएटर्स में नहीं चलती, तो क्या हम असली गुनहगार यानी ऑडियंस को दोष दे सकते हैं?

नई दिल्ली। एमी अवॉर्ड विजेता प्रोड्यूसर एकता आर कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव और द बकिंघम मर्डर्स की बॉक्स ऑफिस असफलता पर निराशा जताई। 30 साल से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकीं एकता इससे पहले LSD, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का और वीरे दी वेडिंग जैसी बोल्ड और क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्में बना चुकी हैं।

हाल ही में एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "जब सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव और मेरे प्यारे दोस्त हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स थिएटर्स में नहीं चलती, तो क्या हम असली गुनहगार यानी ऑडियंस को दोष दे सकते हैं? लेकिन चूंकि सोशल मीडिया पर लोगों को लताड़ना मजेदार नहीं है, चलो मान लेते हैं कि भारत का एक बड़ा हिस्सा कंटेंट के मामले में अभी भी एडोलसेंस (किशोरावस्था) में है!"

एकता कपूर के इस बयान ने बहस छेड़ दी है। कुछ लोग मानते हैं कि भारतीय दर्शक अब भी कमर्शियल एंटरटेनर्स को तरजीह देते हैं और अलग तरह के सिनेमा को नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं, कुछ का कहना है कि मसला सिर्फ दर्शकों का नहीं, बल्कि फिल्ममेकर्स को भी अपनी मार्केटिंग और थिएट्रिकल स्ट्रैटजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी क्राइम थ्रिलर द बकिंघम मर्डर्स, जिसमें करीना कपूर खान लीड रोल में थीं, को क्रिटिक्स ने सराहा, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असर छोड़ने में नाकाम रही। वहीं, सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव, जो छोटे शहर के फिल्ममेकर्स और उनके सिनेमा के जुनून की कहानी है, अपनी अनोखी थीम के बावजूद दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में नाकाम रही।

एकता कपूर का कहना है कि दर्शकों की पसंद बदले बिना ऑफबीट फिल्मों के लिए हालात नहीं सुधरेंगे। उनका ये बयान इसी बहस को आगे बढ़ाता है कि ऐसी फिल्मों को दर्शक नहीं मिल रहे या फिर उन्हें सही तरीके से बेचा नहीं जा रहा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!