mahakumb

एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, फैन की गुजारिश पर कही ये बात

Updated: 21 Jan, 2025 07:19 PM

ekta kapoor remembered sushant singh rajput said this on fan s request

मनोरंजन जगत की मशहूर निर्माता एकता आर कपूर ने टेलीविजन की दुनिया में अपनी अनूठी कहानियों और यादगार शोज के साथ एक अलग पहचान बनाई है।

नई दिल्ली। मनोरंजन जगत की मशहूर निर्माता एकता आर कपूर ने टेलीविजन की दुनिया में अपनी अनूठी कहानियों और यादगार शोज के साथ एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने शो के जरिए न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि टेलीविजन से लेकर थिएटर और ओटीटी तक हर मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एक दशक से भी अधिक समय तक टेलीविजन की दुनिया में राज करने वाली एकता के शोज आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। यही कारण है कि एक फैन ने हाल ही में उनसे ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे शो फिर से बनाने की अपील की।

एकता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘पवित्र रिश्ता’ का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए लिखा:

"यादें और भावनाएं लहरों की तरह आती हैं, और शायद आज का दिन भी ऐसा ही है... जन्मदिन मुबारक हो, जहां भी हो, चमकते रहो, मुस्कराते रहो, याद रखना कि तुमसे प्यार किया जाता है!"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा -

"कृपया और ऐसे सीरियल बनाइए... टीवी को नई क्रांति की जरूरत है और यह सिर्फ आप ही कर सकती हैं @ektarkapoor"

इस पर जवाब देते हुए एकता ने लिखा -

"@priyankkabsht मुझे टीवी सबसे ज्यादा पसंद है, लेकिन मीठे शोज बनाना बहुत कठिन है। टीवी मेरा सबसे पसंदीदा माध्यम है, लेकिन कंपनी चलाने और फिल्मों में मेरा ज्यादातर समय चला जाता है :("

पिछले साल भी एकता के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने कई हिट फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपना लोहा मनवाया। ‘Crew’, ‘लव सेक्स और धोखा 2’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’, और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों ने अलग-अलग शैलियों में दर्शकों को लुभाया। अब उनकी अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार नजर आएंगे। एकता ने अपनी विविधता और रचनात्मकता के साथ दर्शकों को हर बार कुछ नया दिया और मनोरंजन उद्योग में अपनी मजबूत पकड़ बनाई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!