एकता आर कपूर ने मनाया अपने आइकॉनिक शो ‘हम पांच’ के 30 साल का जश्न

Updated: 01 Mar, 2025 05:25 PM

ekta r kapoor celebrates 30 years of her iconic show hum paanch

टीवी की एंटरटेनमेंट क्वीन एकता आर कपूर ने अपने आइकॉनिक सिटकॉम ‘हम पांच’ के तीन दशक पूरे होने पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

नई दिल्ली। अगर 90s के सबसे यादगार कॉमेडी शोज़ की बात की जाए, तो ‘हम पांच’ का नाम सबसे पहले आएगा। एकता आर कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना ये शो 1995 में पहली बार ऑन एयर हुआ और देखते ही देखते भारत के सबसे चहेते सिटकॉम्स में शामिल हो गया। कहानी थी आनंद माथुर (अशोक सराफ) की, जो एक मिडिल क्लास आदमी थे और जिनकी ज़िंदगी पांच शरारती बेटियों के कारण पूरी तरह उलट-पुलट हो जाती थी। उनकी बेटियां मीनाक्षी, राधिका, स्वीटी, काजल और छोटी, अपने अनोखे अंदाज में हर दिन नया धमाल मचाती थीं। लेकिन, सबसे मजेदार ट्विस्ट ये था कि आनंद माथुर की दिवंगत पत्नी की तस्वीर भी उनसे बातें करती थी, और उनकी परेशानियों को और भी मजेदार बना देती थी।

टीवी की एंटरटेनमेंट क्वीन एकता आर कपूर ने अपने आइकॉनिक सिटकॉम ‘हम पांच’ के तीन दशक पूरे होने पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एकता ने लिखा "19 की उम्र में किया ये काम! कॉमेडी ड्रामा से पहले आई थी।" 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

हल्के-फुल्के ह्यूमर, दमदार फीमेल कैरेक्टर्स और मजेदार डायलॉग्स से भरपूर ‘हम पांच’ न सिर्फ एक हिट शो बना, बल्कि एक कल्ट फेवरेट भी बन गया। 1995 से 1999 तक यह शो घर-घर में पसंद किया गया, और इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए 2005 में इसका दूसरा सीज़न भी लाया गया। इस शो ने भारतीय टेलीविज़न कॉमेडी को एक नया आयाम दिया और एकता आर कपूर को इंडस्ट्री की सबसे दमदार निर्माता के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।  30 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राज कर रही एकता कपूर ने ‘हम पांच’ से शुरुआत कर वो पहचान बनाई, जो उन्हें टीवी से लेकर सिनेमा तक की अनडिफिटेड क्वीन बना देती है। उनकी कहानियों ने बार-बार दर्शकों को एंटरटेन किया और इंडियन टेलीविजन को एक नई दिशा दी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!