mahakumb

एकता आर कपूर के वकील का बयान, 100 करोड़ के मानहानि केस की धमकी

Updated: 17 Feb, 2025 12:14 PM

ekta r kapoor lawyer statement threat of a defamation case of rs 100 crore

एकता आर कपूर के वकील ने 2020 के मामले में हिंदुस्तानी भाऊ के आरोपों पर जारी किया बयान, कहा  "कुछ लोग अब भी अपराधी तरीके से मेरे मुवक्किल को बदनाम करने में लगे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  साल 2020 में, हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता आर कपूर के खिलाफ मिसलीडिंग कंप्लेंट दर्ज कराई थी, उन पर हमारे जवानों का अपमान करने का आरोप लगाया था। बता दें कि अब उस बात को पूरे 5 साल हो गए हैं।

 

 

इसी मामले पर एकता आर कपूर के वकील रिज़वान सिद्दीकी ने बयान जारी करते हुए कहा है, "मेरी मुवक्किल एकता आर. कपूर, उनके परिवार और ALT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के निर्देशानुसार, मैं यह आधिकारिक जानकारी साझा कर रहा हूँ:

1) कुछ लोग और ग्रुप अपने मतलब के लिए और छुपे हुए इरादों के साथ झूठी और भ्रामक बातें फैला रहे हैं। ये 2020 की पुरानी पुलिस शिकायत से जुड़ा मामला है, जिसे पुलिस विभाग पहले ही बंद कर चुका है, फिर भी बेवजह इस पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है।

2) जब यह मामला दोबारा बांद्रा कोर्ट के 9वें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने रखा गया, तो उन्होंने इस शिकायत पर कोई सीधा फैसला नहीं दिया। बल्कि पहले पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी, ताकि यह साफ हो सके कि शिकायत में कितनी सच्चाई है। इसे कानून की भाषा में ‘प्रक्रिया जारी करने को टालना’ कहा जाता है। ऐसे में किसी को भी बिना सोचे-समझे कोई भी बयान या आर्टिकल नहीं छापना चाहिए, जिसमें सीधा या घुमा-फिराकर यह इशारा किया जाए कि मेरी मुवक्किल ने कोई गलत काम किया है, जैसा कि आरोप लगाया गया है।

इस सच्चाई और कानून की स्थिति के बावजूद, कुछ लोग अब भी मेरी मुवक्किल की बदनामी करने और उनकी छवि खराब कर पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कारण, मुझे सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश मिले हैं, जो सिविल और क्रिमिनल, दोनों कानूनों के तहत होगी, ताकि ऐसे गलत करने वालों के खिलाफ उचित कदम उठाया जा सके।

इसलिए, ध्यान दें कि मेरी मुवक्किल गलत काम करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई के साथ-साथ 100 करोड़ रुपये का सिविल मानहानि केस दायर करने का सोच रही हैं।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!