mahakumb

मैं हमेशा मजबूत व चुनौतीपूर्ण किरदार चुनती हूं, जो कहानी को आगे बढ़ाए: ईशा देओल

Updated: 11 Mar, 2025 04:12 PM

esha deol interview with punjab kesari for film tumko meri kasam

फिल्म तुमको मेरी कसम के बारे में ईशा देओल ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी, और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश:

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ईशा देओल 14 साल बाद फिल्म 'तुमको मेरी कसम' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित की गई है और इसमें ईशा देओल के साथ अनुपम खेर, अदा शर्मा और इशवाक सिंह भी नजर आएंगे। फिल्म 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है। फिल्म के बारे में ईशा देओल ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी, और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश: 

ईशा देओल

सवाल 1: आप अपनी फिल्म के लिए स्क्रिप्ट कैसे चुनती हैं?
जवाब:
आजकल बहुत कुछ सोच-समझकर फैसला लेना पड़ता है, क्योंकि फिल्में बनती हैं लेकिन कभी रिलीज नहीं होतीं। अगर फिल्म सही हाथों में नहीं है, तो मेहनत भी खराब हो सकती है। जब कोई स्क्रिप्ट आती है, तो सबसे पहले मैं उसका सिनॉप्सिस देखती हूं। इसके बाद मैं यह देखती हूं कि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कौन हैं। इससे मुझे यह समझ में आ जाता है कि फिल्म का आउटकम क्या हो सकता है। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है फिल्म की कहानी और उसमें मेरा किरदार। मैं हमेशा मजबूत और चुनौतीपूर्ण किरदार चुनती हूं, जो फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाए। 

सवाल 2: आपके हिसाब से फिल्म्स के प्रमोशन कैसे होने चाहिए? 
जवाब:
प्रमोशन अब एक पूरी अलग दुनिया बन गई है। मैं खुद को प्रमोशन में ज्यादा अच्छा नहीं मानती, लेकिन फिर भी जितना हो सके, मैंने अपनी फिल्म को प्रमोट करने की कोशिश की है। यह बहुत जरूरी है कि लोगों तक यह पहुंच सके कि हमारी फिल्म आ रही है और वह फिल्म अच्छी है। एक अभिनेता के रूप में हम अपनी पूरी मेहनत करते हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी फिल्म देखें। 

सवाल 3: 14 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं, तो क्या आशंकाएं हैं? 
जवाब:
मुझे लगता है कि हमने फिल्म में अपना बेस्ट दिया है, अब बाकी सब कुछ भगवान के हाथ में है। मेरी तरफ से यह सिर्फ मेहनत करने की बात है, और बाकी सब कुछ चलता रहता है।   

सवाल 4: क्या आप अभी भी कुछ पुरानी चीजों को मिस करती हैं? 
जवाब:
बिल्कुल, मैं उस समय की सादगी को बहुत मिस करती हूं, जब सोशल मीडिया और पैपराजी कल्चर नहीं था। तब हम अपनी फिल्में करते थे और लोग उन्हें देखते थे। उस वक्त हम सच्चे कलाकार थे, न कि सोशल मीडिया स्टार्स। हम अपनी फिल्मों के जरिए गांव-गांव तक पहुंचते थे और लोगों के दिलों में जगह बनाते थे। इस समय में यह सब अच्छा है, क्योंकि हम आसानी से अपने फैंस से जुड़ पाते हैं लेकिन मैं उस पुराने समय को मिस करती हूं।  

सवाल 5: फिल्म की कास्ट और टीम के साथ कैसा अनुभव रहा?
जवाब:
जब हमारा कोर्ट सीक्वेंस शुरू हुआ जो लगभग 10-12 दिन लंबा शूट था तो हम सब एक बड़े परिवार की तरह बन गए थे। सीन के कट के बाद हम सभी एक दूसरे से बात करते थे और एक साथ समय बिताते थे। अनुपम जी का एक बहुत मजेदार खेल होता है, 'तीस सवाल', वह हमें भी खेलाते थे। यह बहुत अच्छा अनुभव था।

सवाल 6: आप अपने जीवन में क्या मेनिफेस्ट करती हैं?   
जवाब:
मेनिफेस्टेशन मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा है। मैंने हमेशा यही चाहा है कि मैं काम करती रहूं और अपने अभिनय करियर को निरंतर जारी रखूं। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैं हर दिन प्रयास करती हूं। 

सवाल 7: आपने अपने करियर में हमेशा ग्रे किरदार निभाए हैं, तो क्या वे आपको ज्यादा चुनौतीपूर्ण लगते हैं? 
जवाब:
हां, ग्रे किरदार हमेशा दिलचस्प होते हैं क्योंकि वे सरल नहीं होते। वे एक व्यक्ति की जटिलताओं और खामियों को दर्शाते हैं, जो मेरे लिए एक चुनौती होती है। इन किरदारों में कुछ खास होता है। हालांकि, मैं कभी भी अपने किरदार को घर नहीं लेकर जाती, लेकिन इस फिल्म में मीनाक्षी शर्मा का किरदार थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, और मुझे उसे घर तक लाना पड़ा, क्योंकि उस किरदार की तैयारी के लिए मुझे मानसिक रूप से तैयार रहना पड़ा। 

सवाल 8: विक्रम भट्ट के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?  
जवाब:
विक्रम भट्ट बहुत बेहतरीन निर्देशक हैं। उन्होंने मुझे मीनाक्षी शर्मा के किरदार को बहुत अच्छे से समझाया और मुझे उस किरदार को पूरी तरह से अपनाने में मदद की। मैंने अपने किरदार को अपने तरीके से निभाने की कोशिश की और मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।  

सवाल 9: अगर आपकी कोई पुरानी फिल्म री-रिलीज होती है, तो वह कौन सी फिल्म होगी? 
जवाब:
मुझे लगता है कि 'धूम' को री-रिलीज किया जाना चाहिए। यह एक शानदार फिल्म थी और मुझे यकीन है कि Gen Z इसे बहुत पसंद करेगा।  

सवाल 10: आपकी मां का आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ा है? क्या आपने उनकी बात सुनी है?  
जवाब:
हां, हमें अपनी मां की सुननी पड़ी है और कई बार हमें गलती करने पर मार भी खानी पड़ी है। हमारी पीढ़ी ने बहुत सारे बदलाव देखे हैं, जैसे कि सीडी से लेकर पेन ड्राइव तक। मेरी मां को अपना काम बहुत पसंद है, लेकिन फिलहाल उन्हें कोई सही स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है। वह हमेशा मुझे सही मार्गदर्शन देती हैं और मुझे सिखाती हैं कि जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होती है और कभी भी किसी चीज़ को हल्के में नहीं लेना चाहिए।  

सवाल 11: क्या आपके पास आने वाली फिल्मों के बारे में कुछ जानकारी है? 
जवाब:
हां, मेरे पास दो फिल्में हैं जिन्हें मैं आपको बताना चाहूंगी। एक फिल्म 'SYG' है, जो पैन इंडिया फिल्म है, और इसमें मैं संजय दत्त के साथ काम कर रही हूं। दूसरी फिल्म विक्रम भट्ट के साथ है, जो एक और पैन इंडिया प्रोजेक्ट है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!