'स्काई फ़ोर्स' से लेकर 'गांधी' तक, साल 2025 में रोमांचक कंटेट पर रहेगी सबकी नज़र

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 10 Jan, 2025 12:04 PM

everyone will be eyeing exciting content in the year 2025

अक्षय कुमार की 'स्काई फ़ोर्स' से लेकर हंसल मेहता की 'गांधी' और ऑडियो सीरीज़ 'दुर्गा : एक आम लड़की ख़ास कहानी' तक, साल 2025 में रोमांचक कंटेट पर रहेगी सबकी नज़र

मुंबई। वो फ़िल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है? ये वेब सीरीज़ कब से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी? और उस दिलचस्प ऑडियो सीरीज़ को कहां‌ पर‌ और कैसे सुना जा सकता है? अपने मनोरंजन के लिए‌ सतत नये कंटेट‌ की तलाश में रहने वालों के लिए हाज़िर है इस साल रिलीज़ होने जा‌ रहे ऐसे ही कंटेट की दिलचस्प फ़ेहरिस्त! भव्य और बेहतरीन शोज़ और फ़िल्मों की रिलीज़ को देखते हुए साल 2025 दर्शकों के लिए एक बेहद यादगार साल साबित हो सकता है. तो पेश है साल 2025 में‌ रिलीज़ होने जा रहे बहुप्रतीक्षित शोज़ और फ़िल्मों की सूची:

1. स्काई फ़ोर्स : 24 जनवरी, 2025 को‌ रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म ''स्काई फ़ोर्स' की सोशल मीडिया में चर्चा तभी से शुरू हो गयी थी,  जब इस फ़िल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया था. अक्षय कुमार और डेब्यूटंट एक्टर वीर पहाड़िया स्टारर फ़िल्म 'स्काई फ़ोर्स' एक बड़े बजट‌ की एरियल ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म है जिसकी भव्यता‌ निश्चित तौर हिंदी सिनेमा को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी.

2. देवा 

फ़िल्म 'देवा' के ज़रिए मलयालम फ़िल्मों के जाने-माने निर्देशक रौशन ऐन्ड्रूज़ ने उम्दा एक्टर शाहिद कपूर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने का बीड़ा उठाया है. इस फ़िल्म की कहानी अभी पूरी तरह से लोगों के सामने‌ नहीं आई है, मगर इसे एक मनोरंजक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म बताया जा रहा है. फ़िल्म में शाहिद की को-स्टार के रूप में पूजा हेगड़े नज़र आएंगी और यह फ़िल्म 31 जनवरी, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

3. रेड 2

'रेड 2' के‌ माध्यम से अजय देवगन ज़ोरदार अंदाज़ में वापसी करने जा रहे हैं! निर्देशक राजकुमार गुप्ता 'रेड 2' के माध्यम से 'रेड' का बेहतर और भव्य सीक्वेल दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं. फिलहाल इस फिल्म को 21 फ़रवरी को रिलीज़ करने का ऐलान किया गया है. फ़िल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. 

4. दुर्गा : एक आम लड़की की ख़ास कहानी

बेहतरीन किस्म की ऑडियो सीरीज़ को पसंद करने वालों के लिए पॉकेट एफ़एम की‌ ओर से एक‌ और ख़ुशख़बरी है! पॉकेट एफ़एम‌ की पेशकश 'एक आम लड़की की ख़ास कहानी' 18 साल की‌ एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे एक दिन इस बात का एहसास होता है कि उसका जन्म‌ किसी बड़े से सपने को‌ साकार करने के लिए हुआ है. अपनी चाहत को पाने के इस अनोखे सफ़र के‌ दौरान वो एक अनजान शख़्स को अपना दिल भी दे बैठती है‌ मगर दुर्गा इस बात से अनजान होती है कि जिस शख़्स से वो बेइंतेहा प्यार करती है, वही उसके सपनों को पूरा नहीं होने देना चाहता है. कहानी का पूरी तरह से लुत्फ़ उठाने के लिए आपको 'एक आम लड़की की ख़ास कहानी' को पॉकेट एफ़एम पर सुनना होगा.

5. गांधी

'स्कैम 1992' के बाद निर्देशक हंसल मेहता एक फ़िर से एक्टर प्रतीक गांधी‌ के साथ काम कर रहे हैं, वो भी एक शो‌ में जिसमें महात्मा गांधी जैसी महान शख़्सियत के जीवन को दर्शाया गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह वेब सीरीज़ साल 2025 के पूर्वार्ध में रिलीज़ की जाएगी. 'गांधी' को लेकर‌ अभी से जिस तरह की चर्चाएं हो रही है, उसे देखते हुए यह अंदाज़ा लगाना‌ ज़्यादा मुश्किल नहीं है कि ये एक बेहतरीन वेब सीरीज़ साबित होगी. 

6. जॉली LLB 3

कॉमेडी के मामले‌ में अक्षय कुमार का कोई जवाब नहीं है. अरशद वारसी भी हंसाने के मामले में किसी से कम नहीं हैं. ऐसे में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ये जोड़ी 'जॉली LLB 3' में साथ में मिलकर क़माल करेगी, इसमें कोई दो राय नहीं है. उल्लेखनीय है इस फ़्रेंचाइज़ की पहली फ़िल्म में अरशद वारसी ने जॉली की भूमिका निभाई‌ थी जबकि दूसरे भाग में अक्षय कुमार जॉली के रूप‌ में नज़र आए थे. वहीं अब दोनों उम्दा कलाकार दर्शकों को‌ अनोखे‌ अंदाज़ में हंसाएंगे. इस बाज़ी‌ को कौन जीतेगा और कौन किसे हराएगा,‌ इसका जवाब जानने के लिए हमें अप्रैल, 2025 तक का इंतज़ार करना पड़ेगा जब ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.

7. इंविन्सिबल - सीज़न 3

अमेज़न प्राइम वीडियो की यह एनिमेटेड ‌वेब सीरीज़ कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शकों को ख़ासी पसंद आई थी. यह कहानी उदार दिल के‌ सुपरहीरो  के युवा बेटे और उसके महत्वाकांक्षी सुपरहीरो पिता की है जिनके‌ क‌ई‌ डार्क सीक्रेंट्स भी हैं. 'इंविन्सिबल' के दूसरे सीज़न ने दर्शकों के सामने‌ क‌ई अनुत्तरित प्रश्न छोड़ दिये थे. ऐसे में इस शो का तीसरा सीज़न आपका भरपूर मनोरंजन करने के लिए साल 2025 की दूसरी‌ तिमाही में आने वाला है.

8: ज़रीन: फ़र्ज़, मोहब्बत और तक़दीर की दास्तां

क्या आपको ऐसी ऑडियो सीरीज़ पसंद हैं जिनमें काफ़ी ड्रामा और ट्विस्ट्स हों? तो आपके‌ मनोरंजन के लिए पॉकेट एफ़एम एक असरदार ज़रिया है. 'ज़रीन: फ़र्ज़, मोहब्बत और तक़दीर की दास्तां' में ज़रीन नाम की एक‌ नेकदिल लड़की का परिवार तख़्तापलट का शिकार हो जाता है मगर दो साम्राज्यों के ख़ूनी‌ संघर्ष के बीच ज़रीन अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब हो जाती है. अपने अस्तित्व को बचाए रखने के साथ-साथ अपने शाही परिवार की विरासत को फिर से स्थापित करने के लिए ज़रीन को जटिल राजनीतिक हालात से गुज़रना पड़ता है, शक्तिशाली लोगों से साझेदारी करने का रास्ता ढूंढना पड़ता है और उसे ख़त्म करने की‌ साज़िश करने‌ वालों को सबक सिखाने के लिए काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ती है. एक‌ काल्पनिक दुनिया में रची-बसी यह कहानी अपने‌ पिता के सपनों को साकार‌ करने के लिए‌ एक बेटी की दृढ़ता  को असरदार ढंग से पेश करती है. 'ज़रीन: फ़र्ज़, मोहब्बत और तक़दीर की दास्तां' के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए पॉकेट एफ़एम को ज़रूर सुनें.

9. सुपरमैन

क्या आप कल्पनाओं की‌ अनोखी दुनिया में ले जाने‌ वाले सुपरमैन को एक नये अंदाज़ में देखने के लिए तैयार हैं? 'गार्जियन ऑफ़ द गैलेक्सी फ़ेम' जेम्स गन‌ द्वारा निर्देशित 'सुपरमैन'‌ को यूं तो एकदम नये अंदाज़ में पेश किया जाएगा, मगर उसे देखकर लोगों की सुपरमैन से जुड़ी पुरानी यादें भी ताज़ा हो जाएंगी. डेविड कोरेन्सवेट स्टारर यह फ़िल्म साल 2025 के‌ जुलाई महीने के दूसरे हफ़्ते में रिलीज़ होगी.

10. सिकंदर

ईद और सलमान ख़ान‌ की फ़िल्मों का‌ हमेशा से गहरा नाता रहा है. ब्लॉकबस्टर ख़ान के‌ रूप में अपनी पहचान रखने वाले  सलमान ख़ान 'गज़िनी' फ़ेम‌ डायरेक्टर ए. आर. मुरगदोस  द्बारा निर्देशित फ़िल्म 'सिकंदर' में दिलचस्प अंदाज़ में ऐक्टिंग और ऐक्शन करते हुए नज़र आएंगे. फिलहाल इस फ़िल्म की‌ कहानी के बारे में किसी को कुछ भी नहीं  पता है, मगर जब भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज एक साथ आते हैं तो यकीनन अनूठे किस्म के जश्न के साथ-साथ ख़ूब आतिशबाज़ी भी होती है!

11. वॉर 2 

क्या आप रितिक रौशन के स्टाइल और हैरंतअंगेज़ ऐक्शन को देखने के लिए तैयार हैं? उल्लेखनीय म है कि 'वॉर 2' साल 2025 की सबसे बड़ी फ़िल्म परियोजनाओं में से एक है जिसमें रितिक रौशन पैन इंडियन स्टार जूनियर एनटीआर को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आएंगे.‌ माना जा रहा है कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'वॉर 2' हैरत भरे स्टंट्स, तेजरफ़्त अंदाज़ में चूहा-बिल्ली के खेल और एक स्टाइलिश स्पाई थ्रिलर‌ के रूप में दर्शकों को ख़ूब पसंद आएगी.

12. थामा

ख़बरों के मुताबिक, आयुष्मान खुराना फ़िल्म 'थामा' में एक रहस्यमयी वैम्पायर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. आयुष्मान ख़ुराना 'स्त्री' द्वारा शुरू किये गये हॉरर यूनिवर्स का भी हिस्सा होंगे जिसमें वो श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के साथ नज़र आने वाले हैं. हालांकि अभी फ़िल्म की कहानी के बारे में लोगों को ज़्यादा कुछ नहीं पता है, मगर इस साल अक्तूबर में रिलीज़ होने जा रही 'थामा' के बारे में यह ज़रूर कहा जा सकता है कि इसमें मैडॉक्स फ़िल्म्स की सिग्नेचर कॉमेडी और हॉरर की दिलचस्प झलक देखने को मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि बात चाहे कॉमेडी की हो, ड्रामा की हो या फिर ऐक्शन की... हरेक जॉनर की कम से कम एक फ़िल्म साल 2025 में दर्शकों का भरपूर तरीके से मनोरंजन करने के लिए तैयार है. इतना ही नहीं, कई और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में भी इस साल रिलीज़ हो रही हैं जो दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि साल 2025 बड़े पर्दे, छोटे पर्दे और हर तरह के स्क्रीन्स के लिहाज़ से एक अहम साल साबित होने वाला है.

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!