Breaking




एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में बनी बेस्ट फिल्म!

Updated: 06 Mar, 2025 05:02 PM

excel entertainment s  superboys of malegaon  becomes the best film

रीमा कागती की फिल्म सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव वाकई एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रीमा कागती की फिल्म सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव वाकई एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत रही है। कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचाने और क्रिटिक्स से जबरदस्त तारीफें बटोरने के बाद, ये फिल्म अब थिएटर्स में भी दर्शकों का प्यार बटोर रही है। अब सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव ने एक और शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली है—इसने नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में 'बेस्ट फिल्म' का अवॉर्ड जीत लिया है।

डायरेक्टर रीमा कागती ने इस बड़ी जीत पर खुशी जाहिर की और कहा, "मैं नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उन्होंने सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव को बेस्ट फिल्म के तौर पर चुना और इसे ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में दिखाया, जिससे फिल्म को और बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचने का मौका मिला। हमें खुशी है कि फेस्टिवल के दर्शकों ने इस सपनों और संघर्ष की कहानी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस किया।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by National Indian Film Festival of Australia (@niffaustralia)

नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया का पहला एडिशन 13 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया, जो ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सिनेमा के जश्न का एक अहम पड़ाव साबित हुआ। यह फेस्टिवल पूरे सात शहरों सिडनी, कैनबरा, गोल्ड कोस्ट, ब्रिस्बेन, पर्थ, एडिलेड और मेलबर्न में आयोजित हुआ, जहां दर्शकों को भारतीय फिल्मों की शानदार विविधता देखने को मिली। फेस्टिवल का भव्य समापन पर्थ के मर्डोक यूनिवर्सिटी में रेड कार्पेट गाला और तनिष्ठा चटर्जी की रोम रोम में की स्क्रीनिंग के साथ हुआ। वहीं, सिनेमा प्रेमियों के लिए इस फिल्मी सफर को आगे बढ़ाने के लिए डेंडी सिनेमाज आने वाले हफ्तों में चुनिंदा फेस्टिवल फिल्मों की एन्कोर स्क्रीनिंग आयोजित करेगा, जिससे इस सिनेमाई जश्न की गूंज बनी रहेगी।

अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बनी सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, ज़ोया अख्तर और रीमा कागती ने प्रोड्यूस किया है। वरुण ग्रोवर द्वारा लिखी गई इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा लीड रोल्स में नजर आ रहे हैं।यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 28 फरवरी को भारत समेत अमेरिका, यूके, कनाडा, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जहां इसे जबरदस्त सराहना मिल रही है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!