Updated: 12 Apr, 2025 04:08 PM
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही जबरदस्त क्रेज है और अब फिल्म मेकर्स ने फैंस को एक बेहद खास तोहफा देने का ऐलान कर दिया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही जबरदस्त क्रेज है और अब फिल्म मेकर्स ने फैंस को एक बेहद खास तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। फिल्म की रिलीज़ से पहले, ‘केसरी चैप्टर 2’ की एक्सक्लूसिव फैन-फर्स्ट स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा, वो भी एक नहीं बल्कि पूरे पांच बड़े शहरों में। ये स्क्रीनिंग्स उन फैंस के लिए होंगी जो फिल्म को बाकी दर्शकों से पहले बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।
रिलीज से पहले फैंस को मिलेगा एक्सेस
इस तरह की स्क्रीनिंग्स किसी फिल्म के लिए एक बड़ा और आत्मविश्वास भरा फैसला माना जाता है। ‘केसरी चैप्टर 2’ की टीम का ये कदम दर्शाता है कि उन्हें अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा है और वे चाहते हैं कि ऑडियंस इसे रिलीज से पहले भी देखे और उसका अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करे।
ऐसा कम ही देखा गया है कि कोई बड़ी फिल्म रिलीज से पहले ही आम दर्शकों के लिए इस तरह ओपन की जाए। इससे फिल्म के प्रति पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ बनने की उम्मीद है जो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
सोमवार से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
इन स्पेशल स्क्रीनिंग्स के लिए रजिस्ट्रेशन इस सोमवार से शुरू हो रहे हैं। जो फैंस इस ऐतिहासिक वॉर ड्रामा को सबसे पहले देखना चाहते हैं, उनके लिए ये सुनहरा मौका है। इन स्क्रीनिंग्स की डिटेल्स (शहर, तारीख, समय) जल्द ही सोशल मीडिया और आधिकारिक चैनलों पर जारी की जाएंगे। इसलिए फैंस को सजग रहने की जरूरत है ताकि वे समय रहते अपना स्लॉट बुक कर सकें।
18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘केसरी चैप्टर 2’
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केसरी’ की सीक्वल है, जिसने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। नई फिल्म में न सिर्फ पहले से बड़ा स्केल और एक्शन है, बल्कि कहानी भी पहले से कहीं ज्यादा भावनात्मक और दमदार बताई जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।