जापान में KGF 2 के ट्रेलर पर फैंस ने दिया जोरदार रिएक्शन, देखें वायरल

Updated: 20 Mar, 2025 04:07 PM

fans gave a strong reaction to the trailer of kgf 2 in japan

इंडियन सुपरस्टार यश की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी उनके फैंस की कमी नहीं है। खासकर जापान में यश का क्रेज देखते ही बनता है।

नई दिल्ली।  इंडियन सुपरस्टार यश की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी उनके फैंस की कमी नहीं है। खासकर जापान में यश का क्रेज देखते ही बनता है। अब एक बार फिर यश जापान में धूम मचाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF: चैप्टर 2 जून में वहां दोबारा रिलीज होने जा रही है।याद दिला दें कि KGF: चैप्टर 2 जब पहली बार रिलीज हुई थी, तब इसने ग्लोबल लेवल पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म का क्रेज अभी भी बरकरार है, खासकर जापान में यश की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में KGF 2 का ग्रैंड री-रिलीज होना वहां के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

जापान में KGF 2 को लेकर फैंस का क्रेज अब नए लेवल पर पहुंच चुका है। हाल ही में थिएटर्स में जब KGF 2 का ट्रेलर चला तो दर्शकों ने जोरदार तालियों और चीयर के साथ रिएक्ट किया। ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियोज़ इस बात का सबूत हैं कि रॉकी भाई की दीवानगी सरहदों के पार भी बरकरार है। पहले पार्ट की कामयाबी के बाद अब री-रिलीज से जापान में KGF का क्रेज फिर से जोर पकड़ने की उम्मीद है।

KGF 2 की जापान में री-रिलीज के बीच फैंस का क्रेज देखने लायक है। सोशल मीडिया पर फैन रिएक्शन्स और आर्टवर्क्स की बाढ़ आ गई है:

एक फैन ने लिखा, "जापानी ऑडियंस ने हमारी फिल्मों को जिस तरह अपनाया है, वैसा किसी ने नहीं किया 😭

तुमने उनके साथ ये क्या कर दिया है @TheNameIsYash?"

एक और ने लिखा है, “यह KGF का ट्रेलर है, जो जून में रिलीज़ होने वाला है, और इसे हाल ही में जवान की स्क्रीनिंग से पहले दिखाया गया था! कॉन्फेटी इस दमदार इमेज के साथ वाकई परफेक्ट लग रही है...! ये देखकर दिल खुश हो गया कि हर कोई इस फिल्म का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहा है!
#TAKADABANDA #高田ドゥニヤ館KGFまつりचैप्टर3 #KGF”

कुछ फैंस के आर्ट्स:

अक्सर यश के जापानी फैंस खास मौकों जैसे उनके जन्मदिन पर सुपरस्टार को खास अंदाज में ट्रिब्यूट देते हैं; यहां देखें : 

इधर यश इस वक्त इंडियन सिनेमा की दो सबसे बड़ी फिल्मों जैसे टॉक्सिक और रामायण की तैयारी में जुटे हैं। यश इन फिल्मों में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि को-प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं, जिससे वो एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।

KGF 2 फिर से जापान में रिलीज होने जा रही है और यश अब टॉक्सिक और रामायण के जरिए सिनेमा की दुनिया में नया धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे मे जापान से आ रहे ताबड़तोड़ फैन रिएक्शंस पर नजर बनाए रखिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!